तापसी पन्नू एक के बाद एक लगातार फिल्में किए जा रही हैं. इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म लूप लपेटा के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में तापसी द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं, जहां कपिल शर्मा संग उन्होंने खूब मस्ती मजाक किया. शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल, तापसी की टांग खिंचाई करते नजर आए. उन्होंने तापसी के बिजी शेड्यूल पर जोक मारते हुए कहा कि एक्ट्रेस को अपने पैसे गिनने की भी फुर्सत नहीं है.
कपिल ने तापसी के शेड्यूल पर मारा जोक
दरअसल, फिल्म लूप लपेटा में तापसी के कैरेक्टर सावी को 50 मिनट में 50 लाख रुपये का इंतजाम करना होता है. इसी का रिफरेंस देते हुए कपिल तापसी से सवाल पूछते हैं कि अगर तापसी रियल लाइफ में कभी ऐसी परिस्थिति में फंस जाए तब वे किसे कॉल करेंगी. इसपर तापसी ने कहा 'मैं अपने पापा को कॉल करूंगी क्योंकि मेरे पास 50 लाख हैं कि नहीं पूछने के लिए उन्हें फोन करना पड़ेगा.' एक्ट्रेस की यह बात सुन सभी हंस पड़ते हैं.
कपिल भी मौके पर चौका मारते हुए तापसी के बिजी शेड्यूल पर जोक मारते हैं 'पैसा कमाए जा रही हैं, गिनने का टाइम नहीं है भाईसाब.' इसपर तापसी समेत बाकी लोग और जोर से हंसने लगते हैं. शो में तापसी ने प्रमोशंस को लेकर भी जोक मारा था. उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें अपनी फिल्मों का प्रमोशन ना करना पड़े तो वे इतने दिनों में पांच और फिल्में शूट कर लेंगी.
इंस्टाग्राम पर Raj Kundra की वापसी! नए बदलाव के साथ ये है पहला पोस्ट
तापसी की अपकमिंग फिल्में
खैर, तापसी वाकई पिछले साल से एक के बाद एक फिल्मों में नजर आ रही हैं. पिछले साल उनकी फिल्में हसीन दिलरुबा, तमिल मूवी Annabelle Sethupathi, रश्मि रॉकेट आई थी. इन फिल्मों के रिलीज के दौरान वे अपने बिजी शूटिंग शेड्यूल से भी तस्वीरें साझा करती रहती थीं. इस साल उनकी कई फिल्में ऑन फ्लोर है जिसमें लूप लपेटा, दोबारा, जन गण मन, एलियन, शाबाश मिट्ठू, Mishan Impossible, ब्लर, वो लड़की है कहां शामिल हैं.