पिछले काफी समय से बीमार चल रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा वापस आ चुके हैं. उन्होंने फेसबुक लाइव पर फैंस से बात करते हुए कपिल ने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि वो पिछले चार महीने के बाद जिम में आए हैं. उन्होंने लाइव चैट पर बात करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म फिरंगी के प्रमोशन और रिलीज के बारे में भी जानकारी दी.
...तो कपिल शर्मा का शो बंद होने के पीछे ये है असली वजह!
सोशल मीडिया में राज कुंद्रा ने ट्विटर पर कपिल से पूछा कि अाप हमारे शो में कब आओगे पाजी. कपिल ने कहा, जब आप कहेंगे पाजी बंदा हाजिर हो जाएगा.
When are you coming on my show praaji :) #AuntyBoliLagaoBoli @AuntyBoli https://t.co/xXS9eHkhDg
— Raj Kundra (@TheRajKundra) September 24, 2017
कपिल के फैंस लगातार ट्वीट करके उनसे उनकी फिल्म और शो के बारे में पूछ रहे हैं.
मैंने सुना है कि Firangi के बाद 'The Kapil Sharma Show' फिर से आएगा। सच? #AskKapil
— Atul (@AtulGandhiK9) September 24, 2017
इसके अलावा कपिल ने भी छोटे पर्दे पर अपने शो कपिल शर्मा के बारे में बाद करते हुए इसके 2 साल की जर्नी के बारे में शेयर किया.
कॉमेडी शो बंद होने से दुखी हैं लता दीदी, कपिल ने कहा- जल्द लौटेंगे
Two years of #kkpk small budget big business .. but this time big budget n hope for bigger business #FirangiOnNov10 pic.twitter.com/PyhdI9Um0q
— KAPIL (@KapilSharmaK9) September 25, 2017
बता दें कि खराब सेहत के चलते कपिल बेंगलुरू में अपना आयुर्वेदिक इलाज करा रहे थे. इलाज कराने के बाद कपिल अब अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. कपिल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे एक अच्छे कमबैक के लिए अपनी बॉडी को दुरुस्त करना जरूरी था. मैं पिछले दस साल से बिना कोई ब्रेक लिए काम कर रहा था. मुझे एक्जायटी, ब्लड प्रेशर, अनबेलेंस्ड डाइट और शुगर जैसी समस्याओं से निपटने के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत थी.