'मन के हारे हार है, मन के जीते जीत'. बस अगर आपने मन में कुछ करने की ठान ली, तो फिर आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक नहीं सकता. जैसे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को ही ले लीजिये. आज कपिल शर्मा को पूरी दुनिया जानती है. पर ये कोई नहीं जानता है कि उन्होंने कॉमेडी की शुरुआत की कैसे. आखिर कैसे पंजाब का एक लड़का मनोरंजन की दुनिया का बड़ा नाम बन गया. बीते दिनों को याद करते हुए कपिल शर्मा ने लोगों से अपने संघर्ष की कहानी शेयर की.
कपिल शर्मा को याद आये बीते दिन
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्टैंडअप कॉमेडी करते दिखाई देंगे. स्पेशल शो शुरू करने से पहले कपिल शर्मा ने अपने गुजरे दिन याद किये हैं. कपिल का कहना है कि उन्होंने कभी ऐसा कुछ प्लान नहीं किया था. कपिल कहते हैं कि 'अगर मैं बता दूं कि मैंने शुरुआत कैसी की, तो लोग हंसेंगे.'
कपिल कहते हैं कि 'पहले मैंने BSF के लिये कोशिश की, इसके बाद मैं सेना में गया. मेरे पापा और चाचा पुलिस फोर्स में थे. पर पापा कुछ संगीतकारों को जानते थे. उन्होंने मेरी मुलाकात उनसे कराई. वो चाहते थे मैं जीवन में कुछ बड़ा या क्रिएटिव करूं.' कपिल कहते हैं कि 'मैं पहली बार दोस्तों के साथ मुंबई आया था. हम जुहू बीच पर घूमते हुए निर्देशकों की तलाश करते थे.' आगे कपिल कहते हैं कि 'पर तब से अब तक बहुत चीजें बदल चुकी हैं. ये मुंबई है. ये मुझ जैसे स्कूटर वालों को खड़े होने का और दूसरों को एंटरटेन का मौका देती है.'
कपिल को नहीं पता था आगे क्या करना है
कभी-कभी हमें नहीं पता होता है कि लाइफ में आगे क्या और कैसे करना है. ठीक वैसा ही हाल कपिल शर्मा का भी था. कपिल शर्मा को नहीं पता था कि उन्हें लाइफ में क्या करना है. कपिल कहते हैं कि उन्हें उनके करियर को लेकर कुछ पता नहीं था. कपिल हमेशा उस जगह होने का सपना देखते थे. जहां वो आज हैं.
कपिल शर्मा की इन बातों से साफ है कि उनमें कुछ करने का जज्बा और हुनर था. इसलिये देर से ही सही, लेकिन उन्हें उनकी मंजिल मिल गई.