कॉमेडियन कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली अपनी पहली स्टैंड अप स्पेशल को लेकर चर्चा में हैं. इस स्टैंड अप स्पेशल के कुछ प्रोमोज सामने आ चुके हैं, जिसमें कपिल ट्वीट को लेकर हुई अपनी कंट्रोवर्सी पर चुटकी लेते नजर आए. कपिल का हंसना हंसाना एक तरफ लेकिन कभी उनके पुराने दिनों का जिक्र हो, तो लोग जानते हैं कि कपिल ने इस कामयाबी तक पहुंचने के लिए खूब मेहनत की है. यहां तक कि पत्नी गिन्नी चतरथ संग उनकी लव स्टोरी में भी कपिल की आर्थिक हालत अड़चन थी.
एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने गिन्नी के साथ अपने प्यार और स्ट्रगल के दिनों को याद किया है. कहते हैं 'गिन्नी गर्ल्स कॉलेज में थी जालंधर में ग्रेजुएशन कर रही थी, मुझसे 3-4 साल की जूनियर थी, और मैं को-एड कॉलेज में पढ़ रहा था, कमर्शियल आर्ट्स में पीजी डिप्लोमा. पॉकेट मनी के लिए मैं थिएटर में भाग लेता था और दूसरे कॉलेज जाता था. वो मेरी बहुत अच्छी स्टूडेंट थी. हां अब शादी के बाद वो मेरी टीचर बन गई है. वो स्किट्स और हिस्ट्रियोनिक्स में अच्छी थी इसलिए मैंने उसे मेरी असिस्टेंट बना लिया था.'
Vicky Kaushal को पसंद आई अतरंगी रे में सारा की एक्टिंग, डायरेक्टर से की ये खास गुजारिश
कपिल के परिवार की कमाई गिन्नी की कार की कीमत से भी कम थी
'फिर मुझे पता चला कि मैडम मुझे पसंद करने लगी हैं तो मैंने उसे समझाया कि जिस कार में बैठकर तुम आती हो, वो मेरे पूरे परिवार की कमाई से भी ज्यादा कीमत वाली है. तो हमारे बीच ये मुमकिन ही नहीं है.' कभी पैसों की तंगी देख चुके कपिल आज करोड़ों में कमाई कर रहे हैं. उन्होंने मेहनत की और आज वे टीवी की दुनिया में कॉमेडी के बादशाह बन चुके हैं. गिन्नी चतरथ संग उनकी शादी हो चुकी है और दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. सच ही है, समय हर किसी के लिए एक सा नहीं होता.
फिल्में हो रहीं पोस्टपोन, Anees Bazmee बोले- RRR और Jersey के प्रमोशन में पैसे हुए बर्बाद
28 जनवरी को रिलीज होगा कपिल का शो
कपिल शर्मा के स्टैंड अप स्पेशल की बात करें तो ये 28 जनवरी को रिलीज होने वाला है. नेटफ्लिक्स पर शो के टीजर जारी हो चुके हैं. इसमें कपिल ने 2016 में अपने ट्वीट पर जोक्स मारे हैं. शो के टीजर से अंदाजा लगा सकते हैं कि कपिल का स्टैंड अप कितना मजेदार होने वाला है. फैंस भी इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं.