द कपिल शर्मा शो में अक्सर बड़े-बड़े मूवी सेलिब्रिटीज नजर आते हैं. इस बार शो में कुकिंग की दुनिया के तीन मशहूर शेफ्स शो में अपने टैलेंट का तड़का लगाने आ रहे हैं. शेफ संजीव कपूर, कुणाल कपूर और रणवीर ब्रार द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाई देंगे. कपिल ने तीनों शेफ्स की कुकिंग स्किल्स पर अपने मजाक छेड़े, जिसपर उन्हें भी जवाब मिले.
शेफ्स को दी ये चेतावनी
शो में कपिल शर्मा ने तीनों शेफ्स को एक चेतावनी भी दी है. वे कहते हैं- 'आज अर्चना जी इतनी खुश हैं कि अगर शो के बाद वो कहें कि मेरे घर डिनर पर चलो, तो जाना नहीं.' कपिल की इस बात पर सवाल तो उठना लाजिमी है. खुद अर्चन और संजीव दोनों कपिल से इसका कारण पूछते हैं. तो वे कहते हैं- 'वहां खाना तो बनाना पड़ेगा ही, सब्जियां भी आपके पैसों से मंगवाएंगी.'
Hunarbaaz: करण जौहर का गाना सुन सदमे में Parineeti, Nora हुईं इंप्रेस, Bharti Singh का हुआ ये हाल
कपिल, खाने को लेकर अर्चना के ज्ञान पर मजाकिया अंदाज में कहते हैं- 'पहले सिद्धू जी को खा गई!'. नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर अर्चना पूरन सिंह का मजाक किसी एपिसोड में ना बने, ऐसा हो ही नहीं सकता. इस बार भी कपिल इसमें पीछे नहीं हटे.
इस वजह से कपिल ने संजीव और गेस्ट को नहीं पूछा खाना
आगे कपिल कहते हैं- 'मैं आपको कुछ खाने को नहीं पूछूंगा, नैचुरल चीजें हैं जो खाना है खा लो, बनाकर आपको कुछ नहीं दे सकते हम, इतने गुणी लोग हैं, ये तो हमारी कमियां निकाल देंगे, जैसे- आपके काजू बहुत ज्यादा सफेद है, आपके बादाम थोड़े टैन हो चुके हैं, आपकी किशमिश झुर्रियों वाली बुजुर्ग किशमिश, हम तो डरे रहते हैं, क्या पूछें.'
Bigg Boss के बाद Kangana Ranaut के कैदी बनेंगे Jay Bhanushali, क्या लॉक अप में मचा पायेंगे धमाल?
धनिए पर कपिल का मजेदार जोक
कपिल, संजीव कपूर को देख काफी खुश हैं. वे कहते हैं- छोटे शहरों में हम पले बढ़े हैं, हमें तो पता ही नहीं था कि खाना बनाते वक्त इतने खूबसूरत कपड़े और हैट पहनते हैं. पहली बार तो मुझे लगता कि ये खाने के डॉक्टर हैं जो बीमार सब्जियों को ठीक करते हैं. इन्होंने धनिए को जो इज्जत दी है, धनिए को हाथ से नहीं बल्कि कैंची से काटते हैं. उस वक्त धनिए को लगता है कि वह किसी फाइव स्टार सैलून में बाल कटवाने बैठा हो.