कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर कई बार उनकी मां नजर आती हैं. कपिल शर्मा अपनी मां से कितने करीब हैं ये बात कॉमेडियन के सभी फैंस को बखूबी पता है. शो पर कपिल शर्मा अपने पापा का जिक्र करते हुए ये बता चुके हैं कि उनके फादर पंजाब पुलिस में बतौर कांन्सटेबल नियुक्त थे. हालांकि उनका कई साल पहले निधन हो गया.
फादर्स डे के मौके पर कपिल शर्मा ने पापा को याद करते हुए एक खास तस्वीर शेयर की. कपिल ने पहली बार अपने पापा की एक तस्वीर शेयर की. कपिल ने तस्वीर के साथ लिखा, "आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. लव यू डैड." कपिल शर्मा अपने पापा के बेहद करीब हैं, कई बार शो में बचपन की बातों का जिक्र करते हुए कपिल पापा को याद करते रहते हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
@anupampkher and @egupta tonight on #thekapilsharmashow @sonytvofficial 🤗🙏
बता दें कपिल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. इस बात की ऑफिशियल घोषणा पिछले दिनों शो पर हो गई थी, जब अनुपम खेर ने सरेआम कपिल से इस खबर के बारे में पूछा था. अनुपम ने पूछा था, सुना है आपके घर नन्हा मेहमान आने वाला है, क्या ये सच है. कपिल ये सुनकर शरमा गए और बस इतना ही कहा कि आप सबकी दुआएं चाहिए.