scorecardresearch
 

कॉमेडी किंग Kapil Sharma ने कभी BSF में किया था ट्राई, Netflix के शो में खोला राज

कपिल शर्मा ने अपने इस स्पेशल शो में जिंदगी के कई पहलुओं पर बात की. हालांकि उनका ये तरीका फनी था. अपने ट्वीट कंट्रोवर्सी पर खुद ही ठहाके लगाना हो या गिन्नी संग लव स्टोरी बताना, कपिल के इस शो को देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेटफ्लिक्स पर 28 जनवरी को आएगा शो
  • कंट्रोवर्सियल ट्वीट पर कपिल ने कही ये बात

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जब भी स्क्रीन पर आते हैं छा जाते हैं. कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स पर स्टैंडअप स्पेशल जल्द ही रिलीज होने वाला है. जहां वे खुद पर ही चुटकी लेते दिखेंगे. अपने स्टैंडअप शो में कपिल ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी BSF के लिए ट्राई किया था. 

Advertisement

अपने स्ट्रगलिंग डेज पर क्या बोले कपिल शर्मा?

अपने स्ट्रगलिंग दिनों के बारे में बोलते हुए कपिल ने कहा- मेरे कोई खास प्लान नहीं थे. लोग हंसेंगे अगर उन्हें मेरी जर्नी के बारे में पता चलेगा. ये पता चलेगा कि मैंने कहां से शुरू किया था. मैंने पहले बीएसएफ के लिए ट्राई किया, फिर आर्मी में गया. मेरे पिता और अंकल पुलिस फोर्स का हिस्सा थे. लेकिन पापा कई सारे म्यूजिशियन को जानते थे  और मुझे उनसे मिलाते रहते थे. वे चाहते थे मैं कुछ बड़ा करूं या फिर चाहते थे कि जिंदगी में कुछ क्रिएटिव करूं.

कभी Kapil Sharma Show को कहा शर्मनाक, अब उसी शो में गेस्ट बने 'Taarak Mehta', हुए ट्रोल
 

''मैं जब पहली बार अपने दोस्तों के साथ मुंबई आया था. हम डायरेक्टर्स की खोज में जुहू बीच पर घूमते थे. जैसा कि उनके पास जिंदगी में करने को कुछ बचा नहीं था. तब से लेकर अब तक कई सारी चीजें बदली हैं. ये मुंबई है जो करती है. ये मेरे जैसे स्कूटर वाले को मौका देती है कि मैं स्टेज पर आकर लोगों को एंटरटेन करूं. मुझे याद है मैं बिल्कुल नया था मुंबई में. नही जानता था मेरे पास क्या चीजें आने वाली हैं. ''

Advertisement

Gehraiyaan Trailer Release: लव-लस्ट के बीच फंसे दीपिका-सिद्धांत, क्या होगा उलझे रिश्तों की कहानी का अंजाम?
 

कपिल शर्मा ने अपने इस स्पेशल शो में जिंदगी के कई पहलुओं पर बात की. हालांकि उनका ये तरीका फनी था. अपने ट्वीट कंट्रोवर्सी पर खुद ही ठहाके लगाना हो या गिन्नी संग लव स्टोरी बताना, कपिल के इस शो को देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. नेटफ्लिक्स पर कपिल का ये स्टैंडअप 28 जनवरी को स्ट्रीम होगा.


 

Advertisement
Advertisement