scorecardresearch
 

जब कपिल शर्मा को बंद करना पड़ा शो, पत्नी गिन्नी ने दिया साथ, बनीं सबसे बड़ी ताकत

कप‍िल ने आरजे निशांत संग बातचीत में बताया कि उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं. वे कहते हैं कि गिन्नी ने उनका उस मुश्क‍िल वक्त में साथ दिया जब उन्हें अपना शो बंद करना पड़ गया था.

Advertisement
X
गिन्नी चतरथ-कप‍िल शर्मा
गिन्नी चतरथ-कप‍िल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2016 में कप‍िल ने लॉन्च किया था अपना शो
  • कुछ समय बाद बंद करना पड़ा था शो
  • मुश्क‍िल दौर में पत्नी ने दिया साथ

द कप‍िल शर्मा शो के जर‍िए लोगों को हंसाने वाले कॉमेड‍ियन कप‍िल शर्मा आज एक बड़ा नाम हैं. कप‍िल ने 2016 में अपना खुद का शो 'The Kapil Sharma Show' लॉन्च किया था. इस शो ने कप‍िल को जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई लेक‍िन एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें शो बंद करना पड़ा था. उस समय उन्हें उनकी पत्नी गिन्नी का साथ मिला.  

Advertisement

कप‍िल ने आरजे निशांत संग बातचीत में बताया कि उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं. वे कहते हैं कि गिन्नी ने उनका उस मुश्क‍िल वक्त में साथ दिया जब उन्हें अपना शो बंद करना पड़ गया था. कप‍िल कहते हैं- 'उस वक्त मैंने लोगों पर भरोसा करना बंद कर दिया था. वे मेरे चेहरे पर कुछ कहते थे और पीठ पीछे कुछ और. किसी ने कुछ कहा नहीं पर मैंने अपना शो बंद कर दिया था.'

इस वजह से मां नहीं कर पाईं सपोर्ट 

आगे कप‍िल ने बताया कि उस समय गिन्नी ने उन्हें भावनात्मक तौर पर बहुत सपोर्ट किया. हालांकि कप‍िल की मां भी उनके साथ थीं पर उन्हें मानस‍िक तनाव को लेकर कोई आइड‍िया नहीं है इसल‍िए वे ज्यादा कुछ ना समझ पाईं और ना कर पाईं. उन्होंने कहा कि गिन्नी ने ही उन्हें शो को दोबारा शुरू करने के लिए प्रोत्साह‍ित किया था. 

Advertisement

'आप मोटे हैं, वजन कम करें', इस नसीहत ने बदली जिंदगी, फिर ऐसे हुई 'The Kapil Sharma Show' की शुरुआत

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

कप‍िल ने लिया बड़ा फैसला 

कप‍िल ने कहा- 'मैंने फैसला कर लिया था कि में अपने शो के जर‍िए मुझे बुरा-भला कहने वालों को जवाब दूंगा. मुझे समझ आ गया था कि ये वही शो है जिसने मुझे ऑड‍ियंस का प्यार दिलाया और पहचान दिलाई. आप ट्विटर पर लोगों से कब तक लड़ेंगे. उसी मुश्क‍िल दौर ने मुझे ये सिखाया.'

कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख उड़े नीरज चोपड़ा के होश, फिर किया भाला फेंक भांगड़ा

शो का चल रहा है तीसरा सीजन
 
बता दें द कप‍िल शर्मा शो 23 अप्रैल 2016 को लॉन्च हुआ था. पहले सीजन का आख‍िरी एप‍िसोड 20 अगस्त 2017 को प्रसार‍ित हुआ था. लगभग एक साल के गैप के बाद 29 दिसंबर 2018 को कप‍िल ने दोबारा शो लॉन्च किया जिसका आख‍िरी एप‍िसोड 30 जनवरी 2021 को ऑन-एयर हुआ. अब शो का तीसरा सीजन चल रहा है जो कि 21 अगस्त से रिलीज किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement