पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को कभी नेता नवजोत सिंह सिद्धू जज किया करते थे. अब वो शो का हिस्सा नहीं हैं तब भी उनका जिक्र शो में होता रहता है. अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा के बीच सिद्धू के नाम पर मस्ती होती रहती है.
अर्चना पर कपिल ने कसा तंज
एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह पर सिद्धू को खाने का इल्जाम लगाया. कपिल के आरोप को सुन एक बार को अर्चना भी शॉक्ड हो गईं. वीडियो में कपिल अर्चना पूरन सिंह से पूछते हैं क्या वो शो में आने वाले सेलेब्स के बारे में जानती हैं. जवाब में अर्चना ने कहा हां वो उनके बारे में जानती हैं.
'कुछ कहानियां इतनी इंस्पिरेशनल...', The Kashmir files पर Ajay Devgn ने किया रिएक्ट
इसके बाद कपिल की कॉमेडी शुरू हो गई. उन्होंने अर्चना पूरन सिंह का मजाक बनाते हुए बोला- खाने पीने की सारी चीजें इनको मालूम होती है. पता नहीं कैसे, जब देखो खाना पीना खाना पीना. पहले सिद्धू जी को खा गईं. कपिल की ये बात सुन शॉक्ड अर्चना पूरन सिंह बोलीं- Haww. इसके बाद वो जोर जोर से हंसने लगती हैं. शो में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए शेफ संजीव कपूर, कुणाल कपूर और रणवीर बरार का कपिल शर्मा वेलकम करते हैं.
मेहमानों का स्वागत करने के बाद कपिल शर्मा फिर से अर्चना पूरन सिंह का मजाक उड़ाते हैं. वो कहते हैं- अगर ये आपको शो के बाद अपने घर डिनर के लिए बुलाए तो मत जाना. अर्चना इसकी वजह पूछती हैं तो संजीव कपूर ने कहा- अर्चना हमसे खाना बनवाएंगी? तब कपिल कहते हैं कुकिंग ही नहीं वो आपसे सामग्रियां भी मांगेंगी.
'कांटा लगा गर्ल' Shefali Jariwala ने पहनी इतनी सेक्सी टॉप, फोटोज देख यूजर्स बोले- फायर
कपिल शर्मा शो में शेफ के साथ हुई ये मस्ती काफी मजेदार थी. शो को काफी पसंद किया जाता है. अर्चना पूरन सिंह शो की परमानेंट गेस्ट हैं. उनसे पहले नवजोत सिंह सिद्दू कपिल के शो में कॉमेडी का तड़का लगाते थे.