scorecardresearch
 

Kapil Sharma की सिंगिंग पर फिदा हुईं Pooja Bhatt, कॉमेडियन ने फिल्मी स्टाइल में कहा शुक्रिया

शनिवार के एपिसोड में फिल्म 'धमाका' के एक्टर कार्तिक आर्यन, अमृता सुभाष और मृणाल ठाकुर पहुंचे थे. इस एपिसोड में अमृता और कपिल ने मिलकर किशोर कुमार और लता मंगेशकर के गाने 'तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं' को गाया और समां बांधा. अपनी इस परफॉरमेंस को अमृता सुभाष ने ट्विटर पर शेयर किया. फिर क्या था कपिल की परफॉरमेंस एक्ट्रेस पूजा भट्ट को भा गई.

Advertisement
X
पूजा भट्ट, कपिल शर्मा
पूजा भट्ट, कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूजा भट्ट ने की कपिल की तारीफ
  • कपिल ने फिल्मी अंदाज में कहा थैंक्स

कपिल शर्मा एक कॉमेडियन के साथ-साथ एक्टर और सिंगर भी हैं. कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के जरिए जनता का मनोरंजन हर वीकेंड करते हैं. कभी-कभी वह अपने शो में गाते हुए भी नजर आ ही जाते हैं. शनिवार शाम 'द कपिल शर्मा शो' में कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म धमाका की स्टारकास्ट के साथ पहुंचे थे. इस मौके पर एक बार फिर कपिल शर्मा का सुरीला अंदाज फैंस को देखने मिला.

Advertisement

पूजा भट्ट ने की कपिल की तारीफ

शनिवार के एपिसोड में फिल्म 'धमाका' के एक्टर कार्तिक आर्यन, अमृता सुभाष और मृणाल ठाकुर पहुंचे थे. इस एपिसोड में अमृता और कपिल ने मिलकर किशोर कुमार और लता मंगेशकर के गाने 'तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं' को गाया और समां बांधा. अपनी इस परफॉरमेंस को अमृता सुभाष ने ट्विटर पर शेयर किया. फिर क्या था कपिल की परफॉरमेंस एक्ट्रेस पूजा भट्ट को भा गई.

Rajkummar Rao-Patralekhaa की पजामा पार्टी, नाइटी-चप्पल में पहुंची फराह खान

पूजा भट्ट ने अमृता और कपिल की तारीफ करते हुए ट्वीट पर जवाब दिया, 'मेरे रोंगटे खड़े हो गए. सही में, मुझे भरोसा था कि तुम 'द कपिल शर्मा शो' पर कमाल करोगी अमृता सुभाश. और हां, तुम बहुत बढ़िया सिंगर हो कपिल शर्मा. हमें तुम्हें इस अवतार में और देखने और सुनने की जरूरत है.'

Advertisement

पूजा भट्ट से तारीफ मिलने के बाद कपिल शर्मा अपनी खुशी रोक नहीं पाए. उन्होंने फिल्मी अंदाज में पूजा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'ओह माय गॉड पूजा जी, शुक्रिया. मुझे पता है कि यह आपका पर्सनल अकाउंट है, लेकिन 'दिल है कि मानता नहीं'. आपके प्यार के लिए बहुत शुक्रिया. मैं आपका फैन हूं.'

 

Advertisement
Advertisement