scorecardresearch
 

कपिल शर्मा ने शेयर की बेटे त्रिशान की पहली फोटो, फैंस संग सेलेब्स भी हुए फिदा

कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ 1 फरवरी 2021 को बेटे के माता-पिता बने थे. कपिल ने फैंस को इस बात की खबर दी थी, लेकिन अभी बेटे त्रिशान की तस्वीर शेयर नहीं की थी. अब फादर्स डे के मौके पर कपिल शर्मा ने दोनों बच्चों के साथ फोटो शेयर कर दी है. कपिल ने बच्चों संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पब्लिक की पुरजोर मांग पर अनायरा और त्रिशान पहली बार एक साथ.' 

Advertisement
X
कपिल शर्मा, उनके बेटे त्रिशान और बेटी अनायरा
कपिल शर्मा, उनके बेटे त्रिशान और बेटी अनायरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल शर्मा ने पहली बार बेटे त्रिशान की फोटो शेयर की है
  • त्रिशान का जन्म इस साल 1 फरवरी को हुआ था
  • त्रिशान के जन्म से पहले कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो से छुट्टी ले ली थी

रविवार, 20 जून को दुनियाभर में फादर्स डे मनाया गया. इस दिन दुनियाभर के लोगों ने अपने पिता के साथ समय बिताया, उन्हें याद किया और उनके नाम सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखीं. साथ ही कई पिता ने भी अपने बच्चों को लेकर प्यार जाहिर किया. ऐसे में बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स भी पीछे नहीं थे. जहां कई सेलेब्स ने पिता की तस्वीरों को शेयर क‍िया वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस दिन अपने बेटे से फैंस को मिलवाया.

Advertisement

कपिल शर्मा ने शेयर की बेटे की फोटो

कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ 1 फरवरी 2021 को बेटे के माता-पिता बने थे. कपिल ने फैंस को इस बात की खबर दी थी, लेकिन अभी बेटे त्रिशान की तस्वीर शेयर नहीं की थी. अब फादर्स डे के मौके पर कपिल शर्मा ने दोनों बच्चों के साथ फोटो शेयर कर दी है. कपिल ने बच्चों संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पब्लिक की पुरजोर मांग पर अनायरा और त्रिशान पहली बार एक साथ.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

श्वेता तिवारी पर अभिनव कोहली का आरोप, 'एक महीने से अकेला है मेरा बेटा'

फैंस लुटा रहे त्रिशान पर प्यार 

कपिल के बच्चों को देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. कई फैंस और सेलेब्स ने कपिल शर्मा की इस फोटो पर रिएक्शन देते हुए हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. वहीं एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने बच्चों को दुआ दी है. कपिल शर्मा की बेटी अनायरा की तरह बेटे त्रिशान भी बेहद क्यूट हैं.  

Advertisement

बता दें कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो अचानक ही बंद हो गया था. कपिल ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ बातचीत में बताया था कि उन्होंने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए छुट्टी ली है, इसी के चलते शो बंद हुआ है. पहले भी कपिल ने पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ समय बिताने के लिए छुट्टी ली थी. कपिल ने कहा था कि वह जल्द ही अपना शो लेकर वापस भी आएंगे. इसी का इंतजार फैंस कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement