अर्चना पूरन सिंह द कपिल शर्मा शो की शान बन चुकी हैं. एक्ट्रेस की हाजिर जवाबी और उनकी हंसी शो की रौनक बढ़ाने में काफी अहम है. अर्चना संग कपिल शर्मा का बॉन्ड भी फैंस को काफी पसंद आता है. दोनों के बीच की खट्टी-मीठी नोंक-झोक शो के एंटरटेनमेंट लेवल को हाई रखती है.
अर्चना पर कपिल ने लुटाया प्यार
कपिल शर्मा ने अब अर्चना पूरन सिंह संग शानदार तस्वीरें शेयर करके एक्ट्रेस के लिए दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है. कपिल शर्मा ने अपने पोस्ट में अर्चना पूरन सिंह को लाफिंग बुद्धा बताया है. कपिल शर्मा ने अर्चना संग क्यूट और मस्ती भरे अंदाज में फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरी लाफिंग बुद्धा, लव यू अर्चना पूरन जी. हम सभी को प्रोत्साहित करने के लिए आपका शुक्रिया. खासकर कभी-कभी हमारे बेकार से जोक्स पर भी.
अक्षय कुमार को पसंद आई कश्मीर फाइल्स, डायरेक्टर बोले- ऐसा कहना उनकी मजबूरी
कपिल के लिए अर्चना ने कही ये बात
कपिल शर्मा के इस स्वीट पोस्ट पर अर्चना पूरन सिंह ने भी कॉमेडियन पर अपना खूब सारा प्यार लुटाया है. अर्चना ने कमेंट सेक्शन में लिखा- तुम मुझे हंसाते हो. तुम मुझे रुलाते हो. लेकिन सबकुछ सही चीजों के लिए. कुछ तो पुराना रिश्ता होगा ही, जो इस जन्म में भी 2007 से लेकर आज तक बरकरार है.
अर्चना ने आगे लिखा- तुम नहीं जानते कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं. तुम्हरी खुशी और अच्छी सेहत के लिए गुड विशेज. लव यू हमेशा.
कपिल शर्मा और अर्चना के इस प्यार पर फैंस भी अपना दिल हार रहे हैं. फैंस दोनों को अपना ढेर सारा प्यार दे रहे हैं. कपिल के इस पोस्ट को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. आपका क्या ख्याल है कपिल और अर्चना के खूबसूरत रिश्ते के बारे में हमें जरूर बताएं.