scorecardresearch
 

Kapil Sharma ने खींची Akshay Kumar की टांग, बोले- हम तो बस हीरोइनों का इंटरव्यू लेने के लिए पैदा हुए

फिल्म पृथ्वीराज का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. ये फिल्म पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में अक्षय के अलावा मानुषी चिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और अन्य एक्टर्स हैं. मानुषी, इस फिल्म में राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाती दिखेंगी.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, अक्षय कुमार
कपिल शर्मा, अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल ने उड़ाया अक्षय का मजाक
  • हीरोइनों संग रोमांस पर कही बात
  • यूजर्स भी ले रहे चुटकी

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पीरियड ड्रामा पृथ्वीराज में नजर आने वाले हैं. 54 साल के अक्षय इस फिल्म में मिस वर्ल्ड रहीं 25 साल की मानुषी छिल्लर के साथ रोमांस करते दिखेंगे. फिल्म का प्रमोशन शुरू हो गया है. ऐसे में अक्षय कुमार, द कपिल शर्मा शो में पहुंचे. यहां कपिल शर्मा ने अक्षय का जमकर मजाक उड़ाया.

Advertisement

कपिल ने उड़ाया अक्षय का मजाक

कपिल शर्मा के शो से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कपिल, अक्षय कुमार की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. कपिल कहते हैं, ''हम जब स्कूल में पढ़ते थे तब अक्षय पाजी माधुरी के साथ रोमांस किया करते थे. हम जब कॉलेज में आए तब वह बिपाशा और कटरीना के साथ फिल्मों में नजर आते थे. अब वह कियारा, कृति और मानुषी के साथ रोमांस कर रहे हैं. हम तो सिर्फ इन हीरोइनों का इंटरव्यू लेने के लिए पैदा हुए हैं.''

इस वीडियो पर कई यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय पाजी का चार्म ही ऐसा है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'उम्रदराज एक्ट्रेसेज को यंग लड़कों के साथ काम करने से किसी ने नहीं रोका है. ये प्रोड्यूसर्स की जिम्मेदारी है.' कई यूजर्स कपिल शर्मा की बातों पर हंस भी रहे हैं. यूजर्स को अक्षय की खिंचाई होते देख मजा आ रहा है.

Advertisement

करण जौहर ने छूए Anil Kapoor के पैर, स्टेज पर कूदे एक्टर, लोग बोले- एवरग्रीन एक्टर

फिल्म पृथ्वीराज का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. ये फिल्म महान योद्धा और राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में अक्षय के अलावा मानुषी चिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और अन्य एक्टर्स हैं. मानुषी, इस फिल्म में राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाती दिखेंगी. इससे पहले अक्षय, कृति सेनन के साथ बच्चन पांडे, कियारा आडवाणी के साथ लक्ष्मी बॉम्ब और सारा अली खान के साथ अतरंगी रे में रोमांस करते नजर आ चुके हैं.

रिवीलिंग फ्रंट कटआउट ड्रेस में Esha Gupta ने ढाया कहर, फोटोज से नहीं हटेंगी नजरें

इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय

अक्षय कुमार के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह रक्षा बंधन, राम सेतु, गोरखा, सेल्फी, मिशन सिंडरेला, OMG 2 – Oh My God! 2 और Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू की है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस राधिका मदान काम करती दिखेंगी.

 

Advertisement
Advertisement