scorecardresearch
 

कैंसर पेशेंट की कहानी, कपिल का शो बंद हुआ तो लगा खत्म हो गई लाइफलाइन

The Kapil Sharma Show कॉमेडी किंग कप‍िल शर्मा के शो पर रव‍िवार को सलमान खान अपने प‍िता सलीम खान और भाइयों अरबाज, सोहेल के साथ पहुंचें.

Advertisement
X
शो पर फैन से मिलते हुए कप‍िल शर्मा, PHOTO- स्क्रीन शॉट
शो पर फैन से मिलते हुए कप‍िल शर्मा, PHOTO- स्क्रीन शॉट

Advertisement

The Kapil Sharma Show कॉमेडी किंग कप‍िल शर्मा के शो पर रव‍िवार को सलमान खान अपने प‍िता सलीम खान और भाइयों अरबाज, सोहेल के साथ पहुंचें. इस शो में सलीम खान ने फिल्म इंडस्ट्री के कई किस्से सुनाए. लेकिन शो पर पहुंचीं कप‍िल शर्मा की फैन ने सभी को इमोशनल कर द‍िया.

दरअसल, कप‍िल के शो पर एक फीमेल फैन पहुंचीं, उन्होंने कप‍िल को शादी की बधाइयां दीं. उन्होंने कहा, मैं चाहती हूं आप दोनों अपनी सेहत का भी बहुत ध्यान रखें. कपिल की फैन ने उन्हें बताया कि वो कैंसर की लास्ट स्टेज पर हैं. उन्होंने कप‍िल से नाराजगी भी जाह‍िर की. उन्होंने कहा, वो इस बात से नाराज हैं क्योंकि कपिल का शो एक साल से टेलीकास्ट नहीं हुआ. कपिल को उन्होंने बहुत मिस किया और वो कपिल के शो के रिपीट एपिसोड देखकर खुद को खुश रखती थीं.

Advertisement

View this post on Instagram

Watch “Salim khan & sons” tonight 9:30 pm in #tkss @SonyTV thank u @luvsalimkhan sahib @BeingSalmanKhan bhai @arbaazSkhan bhai n @SohailKhan bhai. U guys made it very special n memorable with ur presence. Salim sahib u were amazing.Warning:- don’t miss it 🤗 love u all 😘

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

Bachcha Yadav aakhir kya kar rahe hai? . a) Relax kar rahe hai b) Trying to pose for a picture . @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @rochellerao @edwardsonnenblick @banijayasia @beingsalmankhan @sohailkhanofficial @arbaazkhanofficial

A post shared by The Kapil Sharma Show (@kapilsharmashow) on

फीमेल फैन ने बताया, कप‍िल शर्मा की कॉमेडी देखकर उन्हें लगता है कि वो ठीक हो रही हैं. लेकिन जब शो बंद हुआ तो लगा सपोर्ट स‍िस्टम रुक गया. मैं ज्यादा देर तक खड़ी नहीं हो सकती हूं. लेकिन फिर भी कप‍िल से मिलने के लिए यहां तक आई हूं. इस पर कपिल ने कहा कि वो उनके शुक्रगुजार हैं और वो दुआ करेंगे कि वो ऐसे ही मुस्कुराती रहें और जल्द ही स्वस्थ हो जाएं.

बता दें कप‍िल शर्मा की वापसी से फैंस इन द‍िनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. कप‍िल के शो में सलीम खान ने भी कई द‍िलचस्प किस्से सुनाए.

Advertisement
Advertisement