कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी बिजी लाइफ से समय निकाल कर गुरुद्वारा श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) पहुंचे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ये तस्वीर शेयर की है जिसमें वह हरमिंदर साहिब के सामने घुटने टेककर बैठे नजर आ रहे हैं. रात के अंधेर में सुनहरी रोशनी में ये गुरुद्वारा काफी खूबसूरत नजर आ रहा है.
तस्वीर के कैप्शन में कपिल ने लिखा, "आशीर्वाद". कपिल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें कि कपिल की ये तस्वीर कृष्णा अभिषेक के शो छोड़ने की खबरें वायरल होने के बाद सामने आई है. बीते दिनों शो पर कृष्णा ने मजाक में कपिल को शो छोड़ने की धमकी दी थी जिसके बाद ये खबर वायरल हो गई.
#Blessings 🙏 pic.twitter.com/YS9xrz44Np
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 10, 2020
जैसे ही ये खबर वायरल हुई, फैन्स काफी मायूस हो गए और अपना दुख जाहिर करने लगे. लेकिन आपको बता दें कि कृष्णा, कपिल का शो नहीं छोड़ने वाले हैं. वे इस शो के साथ लगातार जुड़े रहेंगे. उन्होंने शो छोड़ने की धमकी तो मजाक में दी है, वो भी उस समय जब शो पर रेमो डिसूजा आए थे.
बात करें कपिल द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर पब्लिक के रिएक्शन की तो यूजर्स ने तमाम तरह की बातें इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लोगों से कही हैं. एक यूजर ने कपिल से शो में संदीप सिंह को बुलाने की अपील की है. जबकि अन्य तमाम यूजर्स ने कपिल द्वारा इस खास तस्वीर को शेयर करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.