scorecardresearch
 

कपिल के शो में पहुंचेंगे क्रिकेटर अक्षर पटेल, इस एक्ट्रेस के साथ जाना चाहते हैं डेट पर

पॉपुलर टीवी शो 'द कप‍िल शर्मा शो' में इस बार भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल, नितीश राणा, राहुल तेवतिया, रवि बिश्नोई नजर आएंगे. शो में अक्षर पटेल, कपिल के सवाल का जवाब देते दिखेंगे. जिसमें वो बताएंगे कि उनको एक्ट्रेस दीपिका के साथ डेट पर जाना है.

Advertisement
X
The Kapil Sharma Show
The Kapil Sharma Show

पॉपुलर टीवी शो 'द कप‍िल शर्मा शो' में इस बार भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल, नितीश राणा, राहुल तेवतिया, रवि बिश्नोई नजर आएंगे. शो में सबके बीच जमकर हंसी-मजाक होने वाला है. इस अपकमिंग एप‍िसोड का प्रोमो सामने आया है. जिसमें कप‍िल और भारतीय क्रिकेटर की भरपूर मस्ती नजर आ रही है. प्रोमो से ऐसा लगता है कि वो लोग खूब धमाल मचाने वाले है. उनका ये प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेटर्स और कपिल के फैंस इस प्रोमो वीडियो पर खूब लाइक्स और कमेंटस दें रहे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कपिल के शो पर आईपीएल के उभरते सितारें  

शो में आते ही कप‍िल भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल से सवाल करते हैं "कौन सी एक्ट्रेस आपको बेहद पसंद हैं" उनके इस सवाल पर अक्षर जवाब देते हुए बोलते हैं 'दीपिका' जिसको सुनकर सब हसने लगते है. तभी कपिल एक और सवाल करते हैं और पूछते हैं "अगर मान लो आपको किसी हीरोइन के साथ डेट पर जाना हो, तो आप किसके साथ जाना चाहेंगे, लेकिन दीपिका की तो शादी हो चुकी हैं उनके अलावा?" अक्षर बोलते हैं फिर भी वो दीपिका के साथ ही जाएंगे.

कपिल शर्मा शो का शूट खत्म होने के बाद नितीश राणा ने कपिल के लिए ट्वीट किया और लिखा "हमेशा से सोचा था कि एक दिन कुछ बड़ा करके इस शो पर जाना है. थैंक यू कपिल पाजी. मुझे ऐसा अवसर देने के लिए. ये मेरा एक सपना है जो सच हो गया है. कहते हैं जिस चीज को दिल से चाहो उसे पूरी कायनात आपको मिलवाने की कोशिश में लग जाती है" नितीश के इस ट्वीट पर कपिल ने जवाब दिया और कहा "मैं आपका धन्यवाद करता हूं आप इस शो में आएं "

Advertisement

नितीश राणा के ट्वीट के बाद भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल का भी ट्वीट सामने आया. जिसमें उन्होंने भी कपिल और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद किया साथ में उन्होंने बताया की उनका साथ बिताया हुआ समय काफी अच्छा था.  
 

कपिल के इस प्रोमो को उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं.  

  

 

Advertisement
Advertisement