द कपिल शर्मा शो में ऐसा कोई चेहरा नहीं जिसे लोग नहीं पहचानते हों. शो में दादी के रोल से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले कॉमेडियन-एक्टर अली असगर भी शो के ऐसे ही एक सदस्य रहे हैं. कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ कुछ मतभेद के चलते अली ने पांच साल पहले 2017 में शो छोड़ दिया था. शो से एग्जिट करने के बाद अली ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा किया था.
इस वजह से छोड़ा शो
अली ने शो छोड़ने की वजह बताई थी. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा था- 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे मौके आते हैं जब आप दोराहे पर खड़े होते हैं और आपको कड़ा फैसला लेना होता है. मैं शो को और स्टेज को मिस करता हूं. हमने एक टीम की तरह काम शुरू किया. पर एक समय आया जब प्रोफेशनल तौर पर मुझे लगा कि अब बहुत ज्यादा हो गया है. क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से मैंने शो छोड़ा क्योंकि मेरा कैरेक्टर स्थिर हो गया था और मेरा काम रुक सा गया था. उसमें इंप्रूवमेंट का कोई स्कोप नहीं था.'
हाल ही में एक अन्य इंटरव्यू में अली ने ओटीटी शोज नहीं करने के पीछे का कारण बताया. वे कहते हैं- 'कॉमेडियन की इमेज बहुत स्ट्रॉन्ग होती है. तो मुझे नहीं लगता कि लोग मुझे दूसरे किसी रोल में देखना पसंद करेंगे. मैंने टीवी पर कुछ ड्रैग कैरेक्टर्स निभाए हैं जबकि ओटीटी एक रियलिटी जोन है.'
स्टीरियोटाइप से नहीं डरते अली असगर
उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि स्टीरियोटाइप से उन्हें परवाह नहीं है. वे फ्लो में अपना काम करते हैं. 'मैंने कई तरह के कैरेक्टर्स निभाए हैं. मैं लोगों को समझा नहीं सकता. मैं बस उन्हें बता सकता हूं कि मैं वर्सेटाइल हूं और मुझे अपने प्रोजेक्ट में काम दें. खैर, मैंने जो किया उससे मैं संतुष्ट हूं.'
अली असगर शो में 'दादी' के किरदार में नजर आते थे. उनका यह रोल लोगों को बहुत पसंद था. दूसरी ओर सुनील ग्रोवर ने भी गुत्थी के किरदार में लोगों को खूब हंसाया. सुनील के शो छोड़ने के बाद ही अली ने भी द कपिल शर्मा शो को अलविदा कह दिया था.