scorecardresearch
 

'रद्दी न्यूज' पर कपिल शर्मा का तंज, देखकर लोटपोट हुए मनोज बाजपेयी, Video

वीकेंड पर कपिल शर्मा के शो में एक्टर मनोज बाजपेयी और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा आए. इस बार कपिल का शो एक दम अलग और लीक से हटकर रहा. इस स्पेशल एपिसोड के लिए कपिल के शो को एक न्यूज रूम में बदल दिया गया और एंकर की भूमिका में नजर आए कीकू शारदा.

Advertisement
X
कपिल शर्मा शो में किकू शारदा
कपिल शर्मा शो में किकू शारदा

द कपिल शर्मा शो पर कपिल शर्मा के साथ किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ते. साथ ही इन सभी की नजर लेटेस्ट न्यूज और देशभर में होने वाली बातों पर भी रहती है. हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के दो कमाल सेलेब्स मेहमान बनकर पहुंचे और कपिल संग उनकी टीम ने इनका जबरदस्त मनोरंजन किया. 

Advertisement

वीकेंड पर कपिल शर्मा के शो में एक्टर मनोज बाजपेयी और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा आए. इस बार कपिल का शो एक दम अलग और लीक से हटकर रहा. इस स्पेशल एपिसोड के लिए कपिल के शो को एक न्यूज रूम में बदल दिया गया और एंकर की भूमिका में नजर आए कीकू शारदा.

कीकू शारदा एक ऐसे न्यूज एंकर की भूमिका में नजर आए जो रद्दी न्यूज पेश कर रहे हैं. कृष्णा भी पलक बनकर कीकू संग दिखे. उनके सामने मनोज बाजपेयी और अनुभव सिन्हा थे. कीकू शारदा यानी बच्चा यादव ने अपने शो पर गेस्ट मनोज को बोलने ही नहीं दिया. 

एपिसोड में कीकू शारदा मनोज बाजपेयी से कहते हैं, 'इस इंडस्ट्री में आपको 25 साल का अनुभव है और फिर भी आप 55 साल के अनुभव के साथ आए हैं? बताइए.' इसपर मनोज बाजपेयी कहते हैं, 'मैं बोलना चाहता हूं लेकिन आप बात ही नहीं करने दे रहे.' इसके बाद कीकू कहते हैं- कुछ ऐसा बोलिए जिसमें धमाका हो.

Advertisement

इसके अलावा वह सपना से पानी मांगते हुए बड़े ही जाने-पहचाने अंदाज़ में बार-बार कहते हैं 'जग दो, जग हो'. ये देख मनोज-अनुभव लगातार हंस-हंसकर लोटपोट हो गए थे. साथ ही अर्चना पूरण सिंह को भी खूब मजा आया. ये पूरा एपिसोड काफी मजेदार था, जिसे देखकर शो के लोग और दर्शकों को खूब हंसी आई.

 

 

Advertisement
Advertisement