कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो का सफलता का जश्न मना रहे हैं. शो को टीआरपी चार्ट पर टॉप में जगह मिली है. कपिल शर्मा शो में बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं. इसके पहले शो में वॉर फिल्म की कास्ट (टाइगर और ऋतिक) ने शो में एंट्री की थी. इस शो के दौरान कपिल से शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने मजेदार सवाल किया कि अगर फिल्म में किसिंग सीन ऑफर हुआ तो क्या करोगे? इसका जवाब सुनकी अर्चना की बोलती बंद हो गई.
दरअसल, कपिल शर्मा शो में टाइगर श्रॉफ के आने पर कपिल ने उनके सामने सवालों की झड़ी लगा दी. इस बीच कपिल से अर्चना ने पूछा कि अगर तुझे ये शर्त रखी गई कि फिल्म करनी है लेकिन किसिंग सीन भी होगा. ऐसे में तुम क्या करोगे. इस सवाल के बाद सबको यही लगा कि शादीशुदा कपिल इसका शरमाते हुए जवाब देंगे. लेकिन बिंदास कपिल यहां भी नहीं चूके. उन्होंने फौरन कहा, अरे पता तो चले मैं जेब में ब्रश डालकर घूमता रहूंगा. कपिल शर्मा का ये जवाब सुनकर अर्चना पूरन सिंह की बोलती बदं हो गई.
View this post on Instagram
जल्द पापा बनने वाले हैं कपिल, बच्चे के वेलकम की शुरू हुई तैयारियां
बता दें कपिल शर्मा शो इन दिनों शानदार सक्सेस का जश्न मना रहा है. बीते दिनों पूरी टीम को चैनल की तरफ से पार्टी दी गई थी. इस पार्टी के कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें कपिल, अर्चना, कृष्णा अभिषेक मस्ती में झूमते नजर आए. कपिल शर्मा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो जल्द वो पापा बनने वाले हैं. उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ दिसंबर के मिड में बच्चे को जन्म देंगी. इसके लिए कपिल ने खास तैयारी भी शुरू कर दी है. उन्होंने अपना शेड्यूल बदला है, जिससे की वो बच्चे को पूरा टाइम दे सकें.