कपिल शर्मा शो में जज रह चुके नवजोत सिंह सिद्धू भले ही शो से अपने विवादित बयान और चुनाव की वजह से गायब हैं. लेकिन उनका जिक्र शो के हर एपिसोड में जरूर होता है. शनिवार को जब सलमान खान और कटरीना कैफ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे तो कॉमेडी किंग ने बताया कि कटरीना आपके लिए सिद्धू साहब ने खास लेटर भेजा है.
कपिल ने कटरीना से कहा, आप जब भी शो में आई हैं. आपको सिद्धू साहब यहां बैठे मिले हैं. अभी यहां अर्चना जी हैं. लेकिन सिद्धू साहब ने कहा मैं तो आ नहीं पाया तो आपके लिए खास लेटर लिखकर भेजा है. कटरीना ये सुनकर हैरान हो गईं, फिर कहा क्या लिखा है. कपिल ने कहा लेटर पर खोलने की जगह लिखा है- ठोको. मैं खोलता हूं. फिर कपिल ने लेटर पढ़ा, हैलो कैट...बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते, अगर तुम पहले बताते तो हम एमएलए की सीट छोड़कर आ जाते.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
This weekend @beingsalmankhan nd.. @katrinakaif in #TheKapilSharmaShow @kapilsharma 😍❤💃.
सिद्धू साहब का लेटर सुनने के बाद कटरीना ने हैरानी से पूछा, क्या बात है. अभी कहां है वैसे सिद्धू जी. कपिल ने बताया वो चुनाव की वजह से पंजाब में हैं. वहीं बिजी चल रहे हैं. लेकिन आगे लेटर में लिखा है, हम तो राजनीति कर रहे हैं लेकिन आपकी राजनीति हमें बहुत पसंद थी. अगर आपको मेरा शेर पसंद आया हो तो आप मुझे फ्लाइंग किस भेज सकती है. कटरीना ने ये सुनते ही सिद्धू जी को फ्लाइंग किस भेज दिया.
बता दें कपिल शर्मा शो में सलमान खान और कटरीना फिल्म भारत का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इस फिल्म को 5 जून रिलीज किया जा रहा है.