छोटे पर्दे पर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का जादू चलाने के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा अब जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर भी नजर आएंगे. उन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है. यशराज के साथ उनकी पहली फिल्म 'बैंक चोर' होगी. यह यशराज के 'वाई फिल्म्स' बैनर के तहत बनेगी.
इस पर कपिल कहते हैं, 'यशराज परिवार का हिस्सा बनना वाकई खुशी की बात है और जिस तरह का यह रोल है, यह एकदम अलग है. यह बॉलीवुड के रटे-रटाए कॉमेडियन से एकदम अलग है. बतौर कलाकार यह मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण है और मैंने इस पर काम करना शुरू कर दिया है. यह थ्रिलर कॉमेडी है. मैंने कॉमेडी से पहले कई साल तक सीरियस थियेटर भी किया है. अब 12 साल के ब्रेक के बाद मैं फिर इसे करने जा रहा हूं. इसमें कॉमेडी का भी स्कोप है. यह मेरे चाहने वालों को सरप्राइज कर देगा.'
'बैंक चोर' कॉमेडी फिल्म है जो तीन बेवकूफ लोगों की कहानी है जो बैंक लूटने की योजना बनाते हैं. बस, वह गलत दिन चुनते हैं और हर चीज गलत होती जाती है. फिर वे पुलिस, उद्योगपति और भ्रष्ट नेताओं के जाल में फंसते जाते हैं. 'लव का द एंड' फेम बंपी इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. फिल्म अप्रैल में फ्लोर पर जाएगी.