
पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान आजकल काफी चर्चा में आए हुए हैं. हाल ही में शहीद दिवस के मौके पर भगवंत मान ने अपनी ओर से जनता से किया एक वादा पूरा किया. इसपर भगवंत मान ने एक वीडियो भी जारी किया था. कपिल शर्मा ने भगवंत मान को बधाई देते हुए यह वीडियो री-शेयर किया, जिसके बाद कॉमेडियन ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. लोगों ने कपिल शर्मा की चुटकी लेनी शुरू कर दी. हालांकि, कपिल शर्मा ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनसे मजे ले ही लिए.
कपिल हुए ट्रोल
एक ट्रोल ने कपिल शर्मा के ट्वीट पर लिखा, "हरभजन की तरह राज्यसभा के टिकट के लिए मक्खन लगा रहे हो क्या?" यह ट्वीट कपिल की नजर से बच न सका और कॉमेडियन ने बिना मौका गंवाए रिप्लाई में लिखा कि बिलकुल नहीं मित्तल साहब, बस इतना सा ख्वाब है कि देश तरक्की करे. बाकी आप कहो तो आपकी नौकरी की लिए कहीं बात करूं?
Kapil Sharma ने उड़ाया Archana Puran Singh का मजाक, बोले- सिद्धू को खा गई, फिर...
कपिल शर्मा के इस जवाब पर फैन्स फिदा हो गए. एक फैन ने लिखा, "अब इसे कपिल सर के सपने आएंगे, क्योंकि उन्होंने इसे जवाब जो दे दिया." कई फैन्स ने तो कपिल शर्मा के साथ अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन तक शेयर कर डाली. उन्हें लगा कि सच में कपिल शर्मा जॉब ऑफर कर रहे हैं.
लंबे समय बाद कपिल शर्मा निकल रहे विदेशी टूर पर, शेयर की डिटेल
बात करें भगवंत मान की तो हाल ही में उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री की शपथ ली. इससे पहले वह एक एक्टर और कॉमेडियन थे. कपिल के साथ भगवंत मान ने काफी काम किया हुआ है. दोनों एक ही कॉमेडी शो में नजर आए थे. इससे पहले भगवंत मान ने पंजाब में कई कॉमेडी टीवी शोज किए हैं. साल 2011 में भगवंत मान ने राजनीति ज्वॉइन की. इसके बाद साल 2014 में इन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की. यह आठ साल तक संगरूर सीट के एमपी रहे. वहीं, कपिल शर्मा आज के समय में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं. भगवंत मान के साथ कपिल की पुरानी दोस्ती है.