scorecardresearch
 

द कपिल शर्मा शो के सफल होने की खुशी में स्टार्स ने की पार्टी, Video वायरल

द कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन जनता के बीच छाया हुआ है. कॉमेडियन कपिल शर्मा के इस शो को खूब सफलता मिल रही है और ये टीआरपी की लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है. इसकी सफलता की खुशी में पूरी स्टारकास्ट साथ आई और जमकर सेलिब्रेट किया.

Advertisement
X
कॉमेडियन कपिल शर्मा
कॉमेडियन कपिल शर्मा

Advertisement

द कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन जनता के बीच छाया हुआ है. कॉमेडियन कपिल शर्मा के इस शो को खूब सफलता मिल रही है और ये टीआरपी की लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है. ये कॉमेडी शो टीवी के सबसे ज्यादा देखे जाने शोज में से एक है. इसकी सफलता की खुशी में पूरी स्टारकास्ट साथ आई और जमकर सेलिब्रेट किया.

जमकर कर रहे हैं कपिल शर्मा पार्टी

शो के स्टार्स कपिल शर्मा, चन्दन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, अर्चना पूरन सिंह ने पूरी टीम के साथ मिलकर एक क्लब में जमकर पार्टी. कपिल शर्मा इंस्टाग्राम स्टोरी में इन वीड‍ियो को शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पार्टी के वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में आप चन्दन और भारती को नाचते हुए देख सकते हैं. वीडियो में आप सुमोना चक्रवर्ती और अर्चना को भी मस्ती करते देख सकते हैं.

Advertisement

इतना ही नहीं, शो की टीम ने केक भी काटा. इस मौके पर सभी स्टार्स और क्रू के लोग सजे धजे और खुश नजर आए. बता दें कि कपिल शर्मा के शो का दूसरा सीजन टीवी पर धूम मचा रहा है. हर हफ्ते इस शो पर नए पुराने स्टार्स अपनी फिल्मों, शो और अन्य का प्रमोशन करने आते रहते हैं. इसके अलावा कपिल शर्मा और उनके साथी कलाकार कॉमेडी और अलग-अलग एक्ट से भी जनता को हंसाते हैं.

View this post on Instagram

#KapilSharma And Team Celebrating the Grand Success Of #TheKapilSharmaShow Season 2 . #KapilSharma #TKSS #ChandanPrabhakr #sumonachakravarti #bhartisingh

A post shared by Kapil Sharma Universe (@kapil_sharmauniverse) on

कैसी है पर्सनल लाइफ?

कपिल शर्मा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे खुशहाल जीवन बिता रहे हैं. कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. कपिल पिता बनने के लिए काफी उत्साहित हैं. कपिल के बच्चे का जन्म दिसंबर में होना है. कपिल और गिन्नी अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं.

Advertisement
Advertisement