कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद सभी इसी सवाल का जवाब चाह रहे थे कि क्या सुनील ग्रोवर उनके साथ शो में वापसी करेंगे.
ऐसी खबर है कि सुनील शूट पर लौट आए हैं.
हालांकि सीधे पर तो सुनील ने कुछ नहीं बताया
कि उन्होंने कपिल शर्मा के शो के लिए शूटिंग की है. लेकिन आज सुबह किया गया उनका एक ट्वीट जरूर कुछ इशारा कर रहा है.
206 फीसदी बढ़ी कपिल शर्मा की कमाई, कैसे हो रही नोटों की बरसात
सुनील ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वह अपने लिए लोगों का प्यार देखकर अभिभूत हैं. इसी के चलते अब उनके दिल में भी नफरत के लिए कोई जगह नहीं बची है. उन्होंने यह भी लिखा कि वह बस अच्छे काम और अच्छे लोगों से जुड़ना चाहते हैं जो उनकी कद्र करते हैं.
कपिल के शो में नहीं आए बॉलीवुड सितारे, शूट हुआ कैंसिल
वैसे कपिल के साथ हुए झगड़े को लेकर सुनील अभी भी थोड़े परेशान हैं. तभी उन्होंने लिखा कि वह नर्वस महसूस कर रहे हैं. हालांकि अपने बेटे मोहन का साथ उनको दोबारा कॉन्फिडेंट महसूस करवा रहा है.
मान गए सुनील ग्रोवर...कपिल के शो में नजर आएंगे डॉक्टर गुलाटी, लौटे शूट पर!
सुनील ने लिखा- जब भी मैं उसके मासूम चेहरे को देखता हूं तो मुझे मुस्कुराने की एक वजह मिल जाती है. इससे मुझे लगता है कि कुछ भी हो, आने वाला कल बेहतर ही होगा.
ऐसे ही चलता रहा तो बर्बाद हो जाएगा कपिल शर्मा का शो!
देखें ट्वीट -
Love only. pic.twitter.com/cJ7kRfGNBj
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 27, 2017
वहीं रोनित रॉय ने भी सुनील को अपना सपोर्ट देते हुए यह ट्वीट किया -
All will be well. May god give you more than you've dreamed of. ❤ https://t.co/lOYbxoHk2Q
— Ronit Roy (@RonitBoseRoy) March 28, 2017
वैसे यह सब देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस वीकेंड टीवी डॉक्टर मशहूर गुलाटी से अपॉइंटमेंट मिल सकती है!