scorecardresearch
 

कपिल को छोड़ सुनील ग्रोवर ने मिलाया कृष्णा से हाथ, इस शो में साथ आएंगे नजर

कपिल शर्मा की मुसीबत बढ़ाने के लिए सुनील ग्रोवर क्या कम थे कि कृष्णा अभि‍षेक भी मैदान में आ चुके हैं. जानें, क्या है पूरा मामला...

Advertisement
X
कृष्णा अभि‍षेक, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर
कृष्णा अभि‍षेक, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर

कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर के करियर को सोनी टीवी और लाइव शोज ने थाम लिया. खबरें आ रही हैं कि सुनील जल्द ही अपना शो लेकर आ रहे हैं और उनके साथ कोई और नहीं कपिल के राइवल कहे जानें वाले कृष्णा अभि‍षेक के साथ नजर आएंगे.

Advertisement

खबरों के मुताबिक सुनील बहुत जल्द अपना नया शो लेकर आने वाले हैं और कपिल के बाद सुनील सिर्फ कृष्णा अभिषेक पर भरोसा कर रहे हैं. इसलिए वो बहुत जल्द उनके साथ एक नए शो की प्लानिंग कर रहे हैं. इस शो में कृष्णा के साथ सुनील ग्रोवर, अली असगर, चन्दन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा साथ नजर आ सकते हैं.

कपिल ने अपने शो में क्यों कहा कि अब वो फ्लाइट में नहीं बोलते?

इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार सोनी बहुत जल्द अपना एक नया शो लेकर आने वाला है. कृष्णा इस शो का हिस्सा बनेंगे. इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले कपिल ने अपने फैन को यह भी कहा था कि वो सुनील से नाराज नहीं हैं और वो इस शो को जब चाहे ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन सुनील उनसे सुलह करने के मूड में बिलुकल नहीं हैं.

Advertisement

सुनील ग्रोवर की शो में वापसी पर कपिल शर्मा ने दिया ये जवाब

बता दें कपिल और कृष्णा एक दुसरे को पसंद नहीं करते हैं. जब कपिल ने कलर्स का शो छोड़ा था तब उन्होंने इस शो को टेकओवर किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि सोनी टीवी पर एकबार फिर इन दोनों की टक्कर होगी.

कपिल को सुनील ग्रोवर ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब...

Advertisement
Advertisement