कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स देश के अलावा विदेश में भी खूब हैं. इसका प्रमाण उनके विदेश में हुए स्टेज शो में भी दिखता है. इस बार भी कपिल के फैन्स ने उन्हें अपने अलग स्टाइल में एक गिफ्ट दिया है. कपिल शर्मा ने इस खास पल की फोटो भी फैन्स के साथ शेयर की है.
दरअसल कपिल शर्मा एक लाइव परफॉर्मेंस के लिए दुबई पहुंचे हैं. यहां फैन्स कपिल की बेटी की तस्वीर छपी हुई टीशर्ट पहनकर परफॉर्मेंस देखने पहुंचे. यह किसी भी स्टार के लिए बहुत खास पल होता है जब फैन्स उन्हें बिल्कुल अलग तरीके से सरप्राइज करते हैं. कपिल ने भी ऐसा ही किया और ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'शक्रिया, आप लोग हमेशा मेरे दिल में रहते हो.'
View this post on Instagram
Advertisement
Thappad First Look Poster: पहले ही लुक में तापसी ने खाया थप्पड़, देखें
Jayeshbhai Jordaar: रणवीर सिंह की मां बनेंगी रत्ना पाठक, एक्ट्रेस ने की पुष्टि
द कपिल शर्मा शो की टीम के साथ कपिल की मां भी दुबई में पहुंची हुई हैं. यहां पूरी टीम काफी मजे कर रही हैं. इसके अलावा कपिल ने एक और वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में कपिल दुबई में गिटार प्ले कर रहे हैं. कपिल शर्मा का म्यूजिक और सिंगिंग के प्रति भी एक अलग झुकाव है. उनकी सिंगिंग की तारीफ बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी कर चुके हैं.
View this post on Instagram
मशहूर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों अपनी जिंदगी के बेस्ट फेज में हैं. कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने 10 दिसंबर 2019 को अपनी बेटी को जन्म दिया था. बेटी के जन्म से कपिल और उनकी पत्नी बेहद खुश हैं.