scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show: क्या बीवी को भुला बैठे हैं कपिल शर्मा? बोले- किसकी बीवी, मैं बैचलर हूं

द कपिल शर्मा शो का नया सीजन जल्द शुरू होने वाला है. शो का मजेदार प्रोमो सामने आया है. जिसमें कपिल (कप्पू शर्मा) और उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना (बिंदू) के बीच खट्टी मीठी तकरार देखने को मिलती है. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त है. कपिल शर्मा शो का अब प्रोमो इतना एंटरटेनिंग है तो सोचिए एपिसोड कितना धमाकेदार होगा.

Advertisement
X
कपिल शर्मा-सुमोना चक्रवर्ती
कपिल शर्मा-सुमोना चक्रवर्ती

काउंटडाउन शुरू हो गया है और दर्शकों को गुदगुदाने के लिए मोस्ट फेवरेट स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा 8 दिन बाद आने वाले हैं. नए परिवार और नए लोगों के साथ कपिल सुपरहिट कॉमेडी शो का नया सीजन लेकर आएंगे. शो को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. शो के प्रोमोज लगातार शेयर हो रहे हैं. 

Advertisement

कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो वायरल
द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें कपिल (कप्पू शर्मा) और उनकी  ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना (बिंदू) के बीच खट्टी मीठी तकरार देखने को मिलती है. प्रोमो में कपिल पर तंज कसते हुए सुमोना कहती हैं- दूसरे की बीवी याद है खुद की बीवी को भूला बैठे हैं ये. फिर कपिल ने मजेदार जवाब देते हुए कहा- किसकी बीवी, मैं बैचलर हूं. डबल XL बैचलर. कप्पू शर्मा का ये जवाब सुन सुमोना शॉक्ड हो जाती हैं.

कपिल और सुमोना के बीच इस नोकझोंक पर कीकू शारदा (गुड़िया) भी रिएक्ट करते हैं. कीकू शारदा की तो हंसी ही नहीं रुकती है. कीकू को यूं हंसता देख सुमोना गुस्सा हो जाती हैं. वे चिल्लाते हुए कीकू को कहती हैं- अरे ऐ. बंद कर अपना जेनरेटर. पति पत्नी के बीच नोकझोंक चलती रहती है. तुम जाओ. अब कीकू भी कहां चुप रहने वाले थे. वो तुरंत बोले- नोकझोंक? यहां तो सिर्फ आपके ऊपर जोक जोक हो रहा है.

Advertisement

कपिल के शो में दिखेंगे 5 नए चेहरे

कपिल शर्मा शो का ये प्रोमो है तो काफी मजेदार. शो का सबसे बड़ा हाईलाइट हमेशा से ही सुमोना और कपिल की खट्टी मीठी तकरार रही है. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त है. कपिल शर्मा शो का अब प्रोमो इतना एंटरटेनिंग है तो सोचिए एपिसोड कितना धमाकेदार होने वाला है. कपिल शर्मा शो का चौथा सीजन इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि इस बार कपिल का परिवार नया है. कपिल की फैमिली में 5 नए लोगों की एंट्री हुई है. कपिल का लुक भी बदल गया है. उनका वजन पहले से काफी घट गया है. कपिल इस सीजन में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. कपिल का न्यू लुक जबरदस्त चर्चा बटोर रहा है. 

द कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से हर शनिवार-रविवार रात 9.30 बजे टेलीकास्ट होगा. इस सीजन कपिल के सास-ससुर भी लाइमलाइट लूटते दिखेंगे. कपिल के मोहल्ले की रौनक बनकर आ रही हैं टीवी की ग्लैमरस बहू सृष्टि रोड़े. वे गजल का रोल प्ले करेंगी. कपिल के शो में ग्लैम फैक्टर एड करने में सृष्टि कितनी कामयाब होती हैं, ये तो शो टेलीकास्ट होने पर ही पता चलेगा. वैसे द कपिल शर्मा शो का हर सीजन सुपर डुपर हिट रहा है. अब चौथा सीजन कैसा परफॉर्म करता है, ये जानना दिलचस्प रहने वाला है.


 

Advertisement
Advertisement