कॉमेडियन कपिल शर्मा को उनके मस्तीभरे अंदाज और बढ़िया कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है. कपिल अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के साथ हर वीकेंड दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. ऐसे में अब कपिल के शो पर एक्टर शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर शिरकत करने वाले हैं. शाहिद और मृणाल अपनी फिल्म जर्सी का प्रमोशन करने पहुंचे हैं.
कपिल ने ली विराट के नाम पर चुटकी
'द कपिल शर्मा शो' का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें कपिल दोनों स्टार्स से बात करते नजर आ रहे हैं. साथ ही शो के अन्य कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और चन्दन प्रभाकर भी मेहमानों का मनोरंजन करते वीडियो में देखे जा सकते हैं. शाहिद की फिल्म 'जर्सी' क्रिकेट से जुड़ी हुई है. ऐसे कपिल शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे विराट कोहली पर चुटकी ली है.
Anushka Sharma ने मीडिया को कहा थैंक्यू, बेटी की तस्वीरें शेयर न करने पर लिखा- उसे खुलकर जीने दें
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि चन्दन प्रभाकर क्रिकेट में अपनी दिलचस्पी को लेकर बात करते हैं. चन्दन, शाहिद कपूर से कहते हैं- 'सर आपकी फिल्म आ रही है क्रिकेट पर. मुझे भी क्रिकेट में बड़ा इंटरेस्ट है.' इसपर कपिल शर्मा तुरंत कहते हैं- 'हां, जब से इसने क्रिकेटर में इंटरेस्ट लिया है विराट कोहली ने कैप्टेन्सी छोड़ दी.' ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं.
परफेक्शनिस्ट Shahid Kapoor ने Jersey के लिए बहाया खूब खून-पसीना
प्रोमो से साफ है कि इस वीकेंड कपिल शर्मा दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाले हैं. शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' की बात करें तो यह 31 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में मृणाल ठाकुर, शाहिद की हीरोइन हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर आधारित है जो अपने बेटे के लिए क्रिकेट की दुनिया में दोबारा कदम रखता है.