कॉमेडियन कपिल शर्मा टीवी इंडस्ट्री की पहली ऐसी हस्ती बनने जा रहे हैं जिनकी मोम की मूर्ति तुसाद म्यूजियम में लगाई जाएगी. अभी हाल ही में इस लिस्ट में पीएम मोदी भी शामिल हुए है.
खबरों की मानें तो हाल ही में कपिल ने मैडम तुसाद के आर्टिस्ट टीम के साथ इस सिलसिले में मुलाकात भी की. इतना ही नहीं टीम ने कपिल की मोम की मूर्ति बनाने पर काम भी शुरू कर दिया है और यह आने वाले 4 महीने में तैयार भी हो जाएगी.
बता दें कि मैडम तुसाद में अब तक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रितिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, कटरीना कैफ और सचिन तेंदुलकर जैसे भारतीय हस्तियों की वैक्स स्टैच्यू लगाई जा चुकी हैं.
मैडम तुसाद म्यूजियम की स्थापना 1836 में लंदन में हुई थी और फिलहाल 20 शहरों में इसकी ब्रांच हैं. खास बात यह है कि 2017 में नई दिल्ली में भी मैडम तुसाद की नई ब्रांच खुलने जा रही है.