'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के फैन्स के लिए बुरी खबर! हो सकता है जल्द ही कॉमेडी ये डोज हफ्ते में दो बार की जगह एक बार हो जाए. दरअसल आपके चहेते कॉमेडियन कपिल शर्मा चाहते हैं कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' पहले की तरह हफ्ते में दो की बजाय एक ही बार टीवी पर प्रसारित हो.
बीते साल कुछ सप्ताह तक कलर्स चैनल पर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' सप्ताह में एक दिन ही आता था. बाकी दिन रिपीट टेलीकास्ट होता था. लेकिन बिग बॉस 7 के खत्म होने के बाद कपिल का शो सप्ताह में दो दिन दिखाया जाने लगा.
गौरतलब है कि ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ से लाइमलाइट में आए कपिल थ्रिलर-कॉमेडी फिल्म ‘बैंक चोर’ से अभिनेता के तौर पर रूपहले पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म अप्रैल में आएगी. कपिल ने तीन फिल्मों के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर साइन किया है. ऐसे में उनके लिए फिल्मों की शूटिंग और कॉमेडी शो दोनों के लिए टाइम मैनेज करना मुश्किल हो रहा है. इसलिए वह चाहते हैं कि हफ्ते में दो एपिसोड की बजाय एक हो जाए.
कपिल शर्मा ने इस बारे में कहा, 'अभी तक मैं बिजी शेड्यूल मैनेज कर लिया करता था. ये मेरी आदत हो चुकी थी. मैं 36 घंटे काम करने के बाद अब आप से बात कर रहा हूं. हर सप्ताह दो एपिसोड देने का मतलब है कि मुझे हर सप्ताह करीब 70 मिनट का कंटेंट देना होता है.'
उन्होंने कहा कि हर 10 सेकेंड में एक मजेदार जोक मारना कोई आसान काम नहीं होता. हम नहीं चाहते की शो में हमारी ऑडियंस एक मिनट भी बोर हो.'
एसे में कॉमेडी शो की क्वालिटी बनाए रखने के लिए कपिल उसे दो बार की बजाय एक बार टेलीकास्ट किए जाने की सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसा करने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है. कलर्स चैनल का मैनेजमेंट भी ये नहीं चाहता है कि मैं सप्ताह में सिर्फ एक एपिसोड करूं. लेकिन फिल्मों के ऑफर मिलने के चलते मेरे पास और कोई चारा नहीं है.