कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने अपनी आंखें दान करने का फैसला किया है. यह ऐलान उन्होंने राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम के मेंबर्स से प्रभावित होकर किया.
बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' में हाल ही में राष्ट्रीय
दृष्टिहीन क्रिकेट टीम को बुलाया गया था. इनसे बातचीत
करते हुए कपिल इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी
आंखें दान में देने का ऐलान कर दिया.
5 वजहें, क्यों नहीं मिलीं कपिल शर्मा के शो को उतनी TRP
नेत्रदान करने के अपने फैसले के बारे में कपिल ने कहा,
'हमें यह अंदाजा ही नहीं होता कि हमारी मौत के बाद
शरीर का एक छोटा सा हिस्सा भी किसी के लिए बहुत
काम आ सकता है और उसे एक नई जिंदगी दे सकता
है.' कपिल ने कहा कि अगर कोई उनकी आंखों से देख
पाए तो इससे उनको बेहद खुशी मिलेगी.
'नागिन' की इस जिद के आगे कपिल शर्मा ने टेके घुटने
वाकई कपिल का यह कदम फॉलो करने वाला है!