मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा अपने लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को विदेशी धरती पर ले जा रहे हैं. वह दुबई में एक विशेष कड़ी की शूटिंग करेंगे. कलर्स चैनल से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'जनता की मांग पर धारावाहिक की पूरी टीम अगले माह की शुरुआत में दुबई जाएगी और वहां दर्शकों के सामने लाइव प्रस्तुति देगी.'
इस विशेष कड़ी में धारावाहिक के मुख्य कलाकारों के अलावा गायक मीका सिंह और शान के भी चार चांद लगाने की संभावना है. इसके अलावा टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी, रोशनी चोपड़ा और पाकिस्तानी हास्य कलाकारों से भी इसमें शामिल होने की बात चल रही है.
'कॉमेडी नाइट्स' में कपिल की पत्नी की भूमिका निभा रहीं सुमोना चक्रवर्ती ने कहा, 'मैं रेगिस्तान सफारी और नौका सवारी के साथ जुड़ी विदेशी शूटिंग को लेकर उत्साहित हूं. यह बहुत मजेदार होने जा रही है.