Kapil Sharma Transformation: नये चेहरों के साथ द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) टीवी पर वापसी कर रहा है. नये सीजन में कपिल शर्मा का बदला हुआ अंदाज देखने को मिलेगा. शो ऑन एयर होने से पहले ही कपिल शर्मा अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं. शो के प्रोमो और फोटोज में कपिल शर्मा अपने किलर लुक से धमाल मचाते दिख रहे हैं. पता है कि कपिल के नये अवतार का क्रेडिट किसे जाता है? नहीं पता था ना? चलिये कोई बात नहीं. अर्चना पूरन सिंह से जान लेते हैं कि कपिल शर्मा का लुक बदलने वाला वो शख्स कौन है.
कपिल का ट्रांसफॉर्मेशन किसने किया?
कहते हैं कि हर सफल शख्स के पीछे एक महिला का हाथ होता है. कपिल की जिंदगी में वो खूबसूरत महिला उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ हैं. कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने एक BTS वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो और कपिल शर्मा दोनों ही मस्ती करते दिख रहे हैं.
शूट के बारे में बात करते हुए अर्चना लिखती हैं, हमने फर्स्ट डे सेट पर ये मजेदार शूट किया. ये एक #behindthescenes शूट है. जब हम स्टिल्स शूट कर रहे थे. अर्चना पूरन सिंह ने ये भी बता दिया है कि इस बारे में कपिल शर्मा को कुछ पता नहीं था. आगे कपिल के ट्रांसफॉर्मेशन पर बात करते हुए वो लिखती हैं, हम दोनों बेसब्री से नये सीजन का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि ये सीजन सभी को पसंद आयेगा. बताएं कि हमारा नया लुक कैसा लगा. कपिल का सार्टोरियल ट्रांसफॉर्मेशन वाइफ @ginnichatrath ने किया है. धीरे-धीरे करके उनका टैलेंट बाहर आ रहा है. कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से कलर्स टीवी पर शुरू हो रहा है.
कैसा है स्टार का नया लुक?
नये सीजन के लिये अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा दोनों का ही लुक लाजवाब है. फोटोज और प्रोमो में अर्चना पूरन सिंह काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. वहीं कपिल शर्मा अपने अनोखे अंदाज से लोगों का मन जीत रहे हैं.
शो के प्रोमो भी काफी मजेदार हैं. नई स्टार कास्ट के साथ कपिल शर्मा ने बड़ा दांव खेला है. देखना दिलचस्प होगा कि कपिल शर्मा का ये नया एक्सपेरीमेंट कितना सफल होता है.