कपिल शर्मा ने होली के दिन नई वैनिटी वैन की कुछ तस्वीरें साझा की थीं. लेकिन कॉमेडियन-एक्टर को कहां मालूम था कि वह इन तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाएंगे. लग्जरी वैनिटी वैन की फोटोज शेयर करने पर लोगों ने उनका मजाक उड़ाया है.
एक यूजर ने इन तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, तुम्हारी वैनिटी में बार तो है ना, दारू के बिना कैसे चलेगा तुम्हारा शो और लोगों को मारने के लिए चप्पल भी रखना. दूसरे यूजर ने लिखा, नई वैनिटी तो मिल गई पर शो की टीआरपी कहां से लाओगे. यकीन से कह सकता हूं कि तुम ओवर कांफिडेंट हो. अब अपने नए शो में किस कलाकार को जूता मारोगे. तुम एक स्वीर्थी इंसान हो, जिसके लिए पूरी दुनिया जीरो है.
New vanity to mil gyi par show ki trp khaan se laoge .Still i blve that you are a overconfident. Is show main kis kalakar ko juta maroge 😂😂😂
SelfishPerson jiske liye baki sari duniya zero hai .
— Gopi Sandhu (@imgopi_sandhu) March 2, 2018Advertisement
Kappu ek baat batao ye vanity me se utroge kese? I mean iska gate kitna chota h..🤔😂😂😜
— Kapil Ki Deewani 💕(Vandu) (@Vandu_Kappu) March 2, 2018
Kapil Bar hai na isme? Daru ke bina kaise hoga tumhara show? Aur chappal bhi rakhna logon ko marne ke liye. #showoff
— Sam (@sameer_myoho) March 3, 2018
Pehle Maggie lene to jao vanity baad main dekhne jana 😂😂😂😂😂😂
— Sumeet Singh (@sumeetsingh1813) March 2, 2018
SHow नही चला तो #SonyTv wale vanity wapas तो लेंगे ही, साथ में कुटाई अलग से होगी
— Kajaki Desk (@kajaki_desk) March 5, 2018
नए शो से पहले कपिल को मिली लग्जरी वैनिटी वैन, PHOTOS
बता दें, इस वैनिटी कार को दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है. इसका लुक काफी लग्जरी है. कपिल सोनी चैनल पर ‘फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा’ के साथ वापसी कर रहे हैं. ये शो बच्चों के डांस रियलिटी शो की जगह दिखाया गया जाएगा.
नए शो के साथ कपिल शर्मा 6 महीने के ब्रेक के बाद टीवी पर दोबारा वापसी कर रहे हैं. ब्लड प्रेशर की परेशानी, गुस्सा और डिप्रेशन के चलते कपिल को अपने कॉमेडी शो को बंद करना पड़ा था. नशे की लत से उबरने के लिए कपिल ने बेंगलुरु के एक रिहैबीलिएशन सेंटर से मदद भी ली थी. बाद में उनकी दूसरी फिल्म फिरंगी रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर नाकाम हो गई.
मौत के बाद श्रीदेवी का सुपर ग्लैमरस वीडियो हुआ वायरल
चर्चा है कि कपिल के नए प्रोजेक्ट में उनके पुराने साथी भी नजर आ सकते हैं. खैर, कपिल को दोबारा टीवी पर देखना दिलचस्प होगा.