scorecardresearch
 

बिना हेलमेट बाइक पर कपिल: सोशल मीडिया पर ट्रोल, थाने में शिकायत

कपिल ने इंस्टाग्राम पर बिना हेटमेल पहने बाइक चलाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे सड़क पर बिना हेलमेट के घूमते दिख रहे हैं. बस इसी वजह से वे सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लग गए हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

बीते दिनों खराब वजहों से चर्चा में रहने वाले कपिल शर्मा आजकल टीवी पर अपनी धमाकेदार एंट्री की वजह से खबरों में हैं. इसके अलावा कॉमेडी किंग के फनी स्नैपचैट भी चर्चा में रहते हैं. लेकिन अपनी एक गलती की वजह से वे कमबैक शो से पहले विवाद में पड़ गए हैं.

कपिल ने इंस्टाग्राम पर बिना हेटमेल पहने बाइक चलाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे अमृतसर में रात के अंधेरे में टोपी लगाए सड़क पर बिना हेलमेट के घूमते दिख रहे हैं. वे बाइक चलाते हुए कैमरे पर अमृतसर में गुजरे हुए दिनों को याद कर रहे हैं.

पुलिस में शिकायत भी

इस बीच वीडियो वायरल होने के बाद अमृतसर में इंडिपेंडेंट स्टूडेंट फेडरेशन ने एक शिकायत भी की है. बिना हेलमेट मोटर साइकिल पर घूमने को लेकर पुलिस के आला अफसरों ने कहा, शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

सामने आया कपिल के नए शो का टाइटल, 6 महीने ब्रेक के बाद वापसी

इस तरह किए गए ट्रोल

लोगों ने कॉमेडी किंग को बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स ने उन्हें हेलमेट पहनने की सलाह दे डाली. एक यूजर ने लिखा- सरजी हेलमेट नहीं है, संभालो मीडिया को. दूसरे यूजर ने लिखा- सर हेलमेट तो पहन लीजिए. कपिल के इस वीडियो में कई लोगों ने भद्दे कमेंट कर उन्हें हेलमेट पहनने की सलाह दी है.

#Amritsar #memories #winters #fun #food #bikeride oh god.. missing so many things

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

नए शो की वजह से चर्चा में कपिल

बताते चलें इस बार कॉमेडी के नए तड़के के साथ कपिल के शो का नाम भी नया होगा. उन्होंने शो के नए नाम की घोषणा अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर के साथ की है. इस शो का नाम 'फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा' होगा. पिछली बार इस शो का नाम  'द कपिल शर्मा शो' था. कप‍िल ने तस्वीर के संदेश लिखकर साथ फैंस की दुआएं भी मांगी है.

कपिल के नए शो का ये होगा नाम, फेसबुक लाइव के दौरान हुआ खुलासा

6 महीने के ब्रेक के बाद टीवी पर वापसी

Advertisement

कपिल शर्मा 6 महीने के ब्रेक के बाद टीवी पर दोबारा वापसी कर रहे हैं. ब्लड प्रेशर की परेशानी, गुस्सा और डिप्रेशन के चलते कपि‍ल को अपने कॉमेडी शो को बंद करना पड़ा था. नशे की लत से उबरने के लिए कपिल ने बेंगलुरु के एक रिहैबीलिएशन सेंटर से मदद भी ली थी. बाद में उनकी दूसरी फिल्म फिरंगी रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर नाकाम हो गई. अब नए प्रोमो में कपिल काफी रिलेक्स नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement