कॉमेडियन कपिल शर्मा के दिन कुछ महीनों से सही नहीं चल रहे और इसी बीच उनके लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की माने तो कपिल के बर्ताव से नाराज सोनी टीवी ने उन्हें नोटिस भेजा है.
दरअसल पिछले कुछ महीनों में खराब स्वास्थ्य के कारण कपिल ने शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, परेश रावल के साथ शूटिंग कैंसिल कर दी थी.
कपिल शर्मा को आया पैनिक अटैक, बादशाहो की टीम के साथ शूटिंग की कैंसिल
रविवार को यह खबर आई कि 'बादशाहो' की टीम के साथ भी कपिल ने शूट नहीं किया. अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता सेट पर मौजूद थे लेकिन कपिल शर्मा वहां आए ही नहीं. प्रोडक्शन टीम ने कपिल को फोन किया लेकिन उनका फोन ऑफ आ रहा था.
बाद में कपिल की टीम ने बताया कि कपिल को पैनिक अटैक आ गया था, जिस वजह से वो शूट पर नहीं आ पाए. तो कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वो सुबह समय से उठ नहीं पाए.
बिना शूटिंग किए कपिल के शो से निकले मनोज तिवारी, जानें क्या है वजह?
Bollywoodlife के मुताबिक सोनी चैनल कपिल के बर्ताव से बहुत नाराज है. उन्होंने कपिल को वॉर्निंग दी थी और हाल ही में उनका कॉन्ट्रैक्ट भी बढ़ाया था. लेकिन कपिल के ऐसे व्यवहार की वो उम्मीद नहीं कर रहे थे. 'द कपिल शर्मा शो' टीआरपी में 'डांस प्लस 3', 'खतरों के खिलाड़ी' और 'सारेगामापा' से पिछड़ गया है.
कुछ दिनों पहले एक वेबसाइट ने बताया था कि कपिल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. हालांकि फेसबुक चैट के दौरान कपिल ने इस बात को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था डिप्रेशन मेके लिए बहुत बड़ा शब्द है. लो ब्लड प्रशर के अलावा मेरे साथ कोई समस्या नहीं है. अब मैं अपनी डाइट और फिटनेस का ख्याल रख रहा हूं.