scorecardresearch
 

Kapil Sharma ने बताया जीनत अमान के आने से बॉलीवुड के डाकुओं का क्या हुआ हाल, Video

मौका चाहें जो भी हो मगर एंटरटेनमेंट का डोज कभी कम नहीं होता. शो के अपकमिंग एपिसोड में 70s-80s की दिलकश अदाकारा जीनत अमान, पूनम ढिल्लो और अनीता राज नजर आएंगी. शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा एक्ट्रेसेस संग हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
जीनत अमान
जीनत अमान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल शर्मा शो में आईं जीनत अमान
  • अनीता राज और पूनम ढिल्लो ने भी की शिरकत

टीवी का कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो फैंस का ढेर सारा एंटरटेनमेंट करता है. शो में आए दिन नए गेस्ट्स आते हैं और शो की रोनक बढ़ाते हैं. कभी फिल्म के प्रमोशन के लिए तो कभी पुरानी यादों के साथ जुड़ने के लिए. मौका चाहें जो भी हो मगर एंटरटेनमेंट का डोज कभी कम नहीं होता. शो के अपकमिंग एपिसोड में 70s-80s की दिलकश अदाकारा जीनत अमान, पूनम ढिल्लो और अनीता राज नजर आएंगी. शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा एक्ट्रेसेस संग हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कपिल शर्मा शो में 80s की एक्ट्रेसेस

शो के प्रोमो वीडियो में जैसी ही तीनों एक्ट्रेस की एंट्री होती है सभी स्टैंडिंग ओवेशन देकर स्वागत करते हैं. अनीता राज काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. उन्हें देखकर कपिल कहते हैं कि- अनीता जी आप तो लेदर पैंट्स में आई हैं तो गाड़ी में आई हैं या सीधे घोड़े पर बैठ कर आ रही हैं. कपिल की ये बात सुन सभी हंसने लग जाते हैं.

इसके बाद कपिल एक्ट्रेस जीनत अमान से बात करते हैं. कपिल कहते हैं कि- जीनत जी की एंट्री बॉलीवुड में धमाकेदार अंदाज में हुई. वेस्टर्न अवतार में कमाल ही कर दिया. पहले की फिल्मों में लड़कियां गांव की गोरी बन कर रहती थीं. डाकू उनके पीछे पड़े रहते थे. मगर जब जीनत आ गईं तो डाकू अफोर्ड ही नहीं कर पाए. चाहें आप देख लीजिएगा 80s के दशक में सबसे ज्यादा डाकुओं ने सरेंडर किया है. 

Advertisement

 

पूनम ढिल्लो की तारीफ करते हुए कपिल ने कहा कि- सोनी महीवाल फिल्म से लेकर अब तक आप वैसी की वैसी ही हैं. एकदम सोढ़ीं. मुझे तो लगता है फिल्म में सनी देओल सिर्फ आप की वजह से ही रोमांस कर गए. वरना उसके बाद वे सिर्फ मार-पीट वाली फिल्मों में उतर आए. कपिल शर्मा ने तीनों एक्ट्रेस संग काफी गुफ्तगू की जो आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगी. 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Sangeet: कटरीना की शादी में Ex बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के गानों की 'No Entry', काला चश्मा गाने पर करेंगी परफॉर्म

कृष्णा अभिषेक बने मिथुन

प्रोमो में कृष्णा अभिषेक भी फुल एंटरटेनमेंट मोड में नजर आ रहे हैं. वे मिथुन चक्रवर्ती के गेटअप में हैं और उनकी नकल उतारते नजर आ रहे हैं. तीनों एक्ट्रेस भी कृष्णा की एक्टिंग देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रही हैं. वैसे कृष्णा का अंदाज तो इस बार शो में एकदम जुदा नजर आ रहा है. वे कभी धर्मेंद्र बन दर्शकों को हंसा रहे हैं तो कभी जितेंद्र बन सभी को चकित कर दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement