कपिल शर्मा समेत द कपिल शर्मा शो की पूरी टीम कनाडा में अपने शो के लिए रवाना हो चुकी है. उन्होंने एयरपोर्ट से फोटो शेयर करते हुए वैंकुवर, कनाडा में होने वाला शो की जानकारी दी है. कपिल की यह फोटो में उनके साथी कॉमेडियन्स भी नजर आ रहे हैं. मजेदार बात ये है कि इस बार कपिल से ज्यादा द कपिल शर्मा शो के 'चंदू चायवाला' यानी चंदन प्रभाकर ने लोगों का ध्यान खींचा है. लग्जरी ब्रांड के ट्रैक सूट में चंदन एकदम अलग लग रहे हैं, जिसपर लोगों ने कमेंट किया है.
फोटो में कपिल और चंदन के अलावा कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, अनुकल्प गोस्वामी और राजीव ठाकुर एयरपोर्ट लाउंज में देखे जा सकते हैं. शो के लिए एक्साइटमेंट सभी के चेहरे पर साफ तौर पर झलक रही है. एक नजर चंदन पर डालें तो कॉमेडियन व्हाइट ट्रैक सूट और ब्लैक फ्रेम गोगल्स पहने हुए हैं. उनके कपड़ों में Gucci ब्रैंड के लोगो ने सोशल मीडिया यूजर्स को सरप्राइज कर दिया है. लोग चंदन के ब्रांडेड आउटफिट पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
Thalapathy Vijay Birthday: सेट पर मिलने आई फैन से हुआ थलपति विजय को प्यार, फिल्मी है लव स्टोरी
यूजर्स ने चंदन के आउटफिट पर किया ये कमेंट
एक यूजर ने लिखा- 'चंदन ने सच में Gucci पहना है या मैंने कोई सस्ता नशा किया हुआ है. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कपिल भाई लेकिन आज मैं ये मान गया 'चाय वाला' कुछ भी कर सकता है किसी भी फील्ड में.' दूसरे ने लिखा- 'चंदू को ऐसे कपड़े कभी शो में क्यों नहीं पहनाए.' कुछ लोगों ने टीम को सेफ जर्नी विश की है तो कुछ ने साथ वापस आने की हिदायत दे डाली है.
कृष्णा ने भी फोटो शेयर कर अपनी उत्सुकता जाहिर की है. वे लिखते हैं- 'निकल पड़े अपने टूर के लिए हम आ रहे हैं कनाडा....' उनके पोस्ट पर भी एक यूजर ने चंदन प्रभाकर के कपड़ों पर लिखा- 'चंदू डिजाइनर कपड़ों में अभी भी फिट नहीं हो रहा.'
कौन हैं अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया? 15 साल बड़े लड़के से शादी करने पर नाराज था परिवार
द कपिल शर्मा शो को इस शो ने किया रिप्लेस
द कपिल शर्मा शो कुछ दिनों पहले ऑफ एयर हो गया था. कपिल ने शो के कुछ दिनों के लिए बंद होने की बात पहले से ही लोगों को दे दी थी. शो के आखिरी हफ्ते में फिल्म जुग जुग जियो की टीम पहुंची थी जिनके साथ कपिल ने जमकर मस्ती की. इसके आखिरी एपिसोड में कमल हासन नजर आए थे. चैनल पर इस शो को इंडियाज लाफ्टर चैंलेज ने रिप्लेस किया है. अभी कुछ समय तक कपिल और उनकी टीम कनाडा और यूएस में कॉमेडी शोज परफॉर्म करेगी.