23 अप्रैल से सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर सभी को गुदगुदाने के लिए तैयार है. 'द कपिल शर्मा शो' के प्रमोशन लिए कपिल की टीम अमृतसर पहुंच गई है. अमृतसर में लाइव शो करने से पहले उन्होंने वाघा बॉर्डर पर जवानों से मुलाकात की.
कपिल शर्मा की पूरी टीम शुक्रवार की सुबह ही बॉर्डर पर पहुंच गई थी. वहां उन्होंने रीट्रीट सेरेमनी भी देखी और बाद में जवानों से बातचीत भी की.
Caption dis .@kikusharda @WhoSunilGrover @haanjichandan @KapilSharmaK9 #theKapilSharmaShow pic.twitter.com/rnw1gVcrTL
— Preeti simoes (@preeti_simoes) March 4, 2016
बता दें कि कपिल के इस नए शो के पहले एपिसोड में गेस्ट शाहरुख खान होंगे. इस शो में कीकू शारदा, नवजोत सिंह सिद्धू, सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर जैसे कलाकार होंगे. ये सभी कलाकार 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से जुड़े रह चुके हैं. अपनी जर्नी शुरू करने से पहले गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने ये फोटो पोस्ट की थी.
The Journey of 'The Kapil Sharma Show' begins with the land of Gurus. Amritsar we are cominggggggg...!! pic.twitter.com/G7sBD5bydV
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 4, 2016