कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा अपने लोकप्रिय टेलीविजन शो 'कॉमेडी नाइट्स विद
कपिल' पर अक्सर बॉलीवुड हस्तियों को हंसाते नजर आते हैं, लेकिन इस बार उनके
शो के सेट पर हॉलीवुड फिल्म 'टीनेज म्यूटेन्ट निन्जा टर्टल्स' के सदस्य
पहुंचे.
शो के सेट से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि कपिल 'निन्जा
टर्टल्स' सिरीज के बहुत बड़े फैन हैं, इसलिए इस एपिसोड के शूट के दौरान
कपिल ने निन्जा टर्टल्स की टीम के साथ्ा खूब मस्ती करते नजर आए.
कपिल शर्मा संग सनी लियोन और एकता ने लगाए ठहाके...
'टीनेज म्यूटन्ट निन्जा टर्टल्स' फिल्म सिरीज पूरे भारत में 29 अगस्त को रिलीज हो रही है.