मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाईट्स विद कपिल' को चार नये सितारे अलग-अलग हफ्ते होस्ट करते हुये नजर आयेंगे. कपिल के बीमार होने की वजह से कपिल शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे.
अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' के अनुसार स्लीप डिस्क इंजरी से जूझ रहे कपिल शर्मा की जगह चार अलग-अलग बॉलीवुड सेलिब्रिटी इस शो को होस्ट करेंगे जिनमें से एक कन्फर्म नाम करन जौहर का है.
कपिल के ठीक होने बाद फिर से वह सेट पर वापिस आ जायेंगे. मालूम हो कि 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ' छोटे पर्दे पर काफी पसंद किया जाता है.