साल की शुरुआत में कपिल शर्मा और उनके कॉमेडी शो की टीम के बीच हुई अनबन के बाद शो ये कई बड़े कलाकार चले गए थे. इस नुकसान का खामियाजा अभी तक कपिल को भुगतना पड़ रहा है. अपने को एक्टर अली असगर के बर्थडे पर कपिल ने ट्विटर पर उन्हें बड़ा ही इमोशनल बधाई संदेश लिखा है.
शुक्रवार को टीवी एक्टर अली असगर के बर्थडे पर कपिल ने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थ-डे अली असगर भाई. मैंने अपनी दादी को कभी भी नहीं देखा, मेरे लिए आप ही मेरी दादी हो. आपके लिए बहुत सारा प्यार.
Happy birthday @kingaliasgar bhai.. I have never seen my dadi.. for me u r my dadi only.. hahahaha.. lots of love n best wishes always 🎂
— KAPIL (@KapilSharmaK9) December 7, 2017
कपिल के ट्वीट का जवाब देते हुए अली ने लिखा कि मेरे लिए तुम हमेशा मेरे बिट्टू रहोगे. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. भगवान आप पर भी कृपा बनाये रखे.
विदेश में 'फिरंगी' की शानदार शुरुआत, किया इतने का कलेक्शन
बता दें कि साल की शुरुआत में फ्लाइट में हुई लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया था. सिर्फ सुनील ही नहीं बल्कि कपिल के बुरे बर्ताव के कारण अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने भी कपिल का साथ छोड़ दिया था. बाद में चंदन ने कपिल के शो को दोबारा ज्वाइन कर लिया लेकिन अली और सुनील ने वापसी से मना कर दिया था.
कपिल से लड़ाई के बाद दिल्ली में लाइव शो करेंगे डॉ मशहूर गुलाटी