कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इस समय काफी लोकप्रिय सेलेब्रिटी के तौर पर जाने जाते हैं. उनके देश विदेश में कई फैंस हैं. कपिल भी अपने फैंस का खास ख्याल रखते हैं और जब भी जरुरत पड़ती है वे अपने फैंस को खुश रखने की कोशिश करते हैं. हाल ही में ऐसा एक बार फिर देखने को मिला जब एक फैन ने कपिल से सोशल मीडिया पर दि कपिल शर्मा शो देखने की गुहार लगाई.
दरअसल दोमान साहू को दि कपिल शर्मा के शो पर एंट्री नहीं मिली थी क्योंकि उनके पास पर्याप्त परमिशन नहीं थी. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिस पर कपिल शर्मा की नज़र पड़ गई. दोमान ने ट्वीट करते हुए कहा मुझे आपके शो में आना है सर. मैं आपके शो के बाहर ही खड़ा हूं प्लीज मुझे आने दो. मेरे हाथ में मार्किंग नहीं है तो मुझे अंदर आने नहीं दे रहे हैं सर प्लीज़
Where r u ? Come outside my van .. m waiting there https://t.co/XmVXirD7C0
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 30, 2019
Jis raah ki manjil tera milan ho us par kadam mea badhau....... pic.twitter.com/ywxaMm6x96
— Doman Sahu (@DomanSa58747422) March 31, 2019
View this post on Instagram
कपिल ने उनका ये ट्वीट पढ़ा और रीट्वीट करते हुए पूछा कि आप कहां हैं? मेरी वैन के पास आइए. मैं वही इंतजार कर रहा हूं. इसके बाद साहू और कपिल शर्मा की मुलाकात हुई और उन्होंने कपिल के साथ सेल्फियां भी ली. कपिल शर्मा का ये फैन पिछले कुछ समय से कपिल को कॉन्टेक्ट करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के साथ भी तस्वीरें अपलोड की. उन्होंने भारती से भी दि कपिल शर्मा शो में एंट्री दिलाने के लिए गुहार लगाई थी और सोशल मीडिया पर उन्हें मेसेज भेजा था. दोमान साहू कपिल शर्मा के बहुत बड़े फैन है. उन्होंने कपिल शर्मा के नाम अपने हाथ पर टैटू बनावा है. साहू ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर भी किया था.