scorecardresearch
 

एक ट्वीट पर फैन की मदद को आगे आए कप‍िल शर्मा, देखा मुंबई में शो

दोमान साहू को दि कपिल शर्मा के शो पर एंट्री नहीं मिली थी क्योंकि उनके पास पर्याप्त परमिशन नहीं थी. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिस पर कपिल शर्मा की नज़र पड़ गई.

Advertisement
X
कपिल शर्मा अपने फैन के साथ
कपिल शर्मा अपने फैन के साथ

Advertisement

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इस समय काफी लोकप्रिय सेलेब्रिटी के तौर पर जाने जाते हैं. उनके देश विदेश में कई फैंस हैं. कपिल भी अपने फैंस का खास ख्याल रखते हैं और जब भी जरुरत पड़ती है वे अपने फैंस को खुश रखने की कोशिश करते हैं. हाल ही में ऐसा एक बार फिर देखने को मिला जब एक फैन ने कपिल से सोशल मीडिया पर दि कपिल शर्मा शो देखने की गुहार लगाई.

दरअसल दोमान साहू को दि कपिल शर्मा के शो पर एंट्री नहीं मिली थी क्योंकि उनके पास पर्याप्त परमिशन नहीं थी. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिस पर कपिल शर्मा की नज़र पड़ गई. दोमान ने ट्वीट करते हुए कहा मुझे आपके शो में आना है सर. मैं आपके शो के बाहर ही खड़ा हूं प्लीज मुझे आने दो. मेरे हाथ में मार्किंग नहीं है तो मुझे अंदर आने नहीं दे रहे हैं सर प्लीज़

Advertisement

View this post on Instagram

congratulations for the biggest n grand opening of #kesari @akshaykumar paji.. can’t wait to watch it,n thanks for the surprise visit with @ghuggigurpreet paji🤗 love u both 🙏 @ginnichatrath #love #friendship #gratitude 😇

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

कपिल ने उनका ये ट्वीट पढ़ा और रीट्वीट करते हुए पूछा कि आप कहां हैं? मेरी वैन के पास आइए. मैं वही इंतजार कर रहा हूं. इसके बाद साहू और कपिल शर्मा की मुलाकात हुई और उन्होंने कपिल के साथ सेल्फियां भी ली. कपिल शर्मा का ये फैन पिछले कुछ समय से कपिल को कॉन्टेक्ट करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के साथ भी तस्वीरें अपलोड की. उन्होंने भारती से भी दि कपिल शर्मा शो में एंट्री दिलाने के लिए गुहार लगाई थी और सोशल मीडिया पर उन्हें मेसेज भेजा था. दोमान साहू कपिल शर्मा के बहुत बड़े फैन है. उन्होंने कपिल शर्मा के नाम अपने हाथ पर टैटू बनावा है. साहू ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर भी किया था.

Advertisement
Advertisement