scorecardresearch
 

कपिल शर्मा का कांट्रेक्ट हुआ रिन्यू, फीस जानकर होश उड़ जाएंगे

कपिल शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार अपनी कॉमेडी के लिए नहीं, बल्कि अपनी कमाई के लिए. शाहरुख और सलमान जितना वसूलने लगे हैं कपिल.

Advertisement
X
कपिल शर्मा 100 करोड़ी क्लब में शामिल
कपिल शर्मा 100 करोड़ी क्लब में शामिल

Advertisement

टीवी के मशहूर और चहेते कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार खबर है कि वो टीवी के सबसे अमीर सितारों में शुमार हो चुके हैं. 'द कपिल शर्मा शो' के लिए कपिल का काॅन्ट्रैक्ट एक साल के लिए फिर से रिन्यू किया गया है.

'बिग बॉस 10' के इस कंटेस्टेंट ने क्यों छिपाया शादी का सच!

जानकर चौंक जाएंगे, कपिल की इस बार फीस 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. जी हां! कपिल शर्मा अब बॉलीवुड के 'ए' स्टार एक्टर्स की तरह फीस लेने लगे हैं. इसके साथ ही कपिल की सलाना आय 110 करोड़ हो गई है. कपिल के शो के काॅन्ट्रैक्ट को एक साल यानी कि 2017 तक के लिए रिन्यू किया गया है.

शादी के बाद युवराज के लिए एक और बड़ी खबर, पर्दे पर उतरेगी कहानी

Advertisement

35 साल के कपिल, सोनी के लिए मुनाफे का सौदा साबित हुए हैं. उनका शो अबतक टीवी और इंटरनेट पर सबसे ज्यादा टीआरपी के साथ आगे नजर आ रहा है. इसलिए सोनी ने एक साल का कॉन्ट्रैक्ट और बढ़ाते हुए उन्हें भारी भरकम फीस दी है.

इसके साथ ही आज की तारीख में कपिल शर्मा सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कॉमेडियन और टीवी एक्टर भी बन गए हैं.

Advertisement
Advertisement