scorecardresearch
 

फैन के लिए Kapil Sharma ने किया कुछ ऐसा, यूजर्स बोले- एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे?

The Kapil Sharma Show दर्शकों के पसंदीदा कॉमेडी शोज में से एक रहा है. कई फैंस की इच्छा है कि वो लाइव शो का हिस्सा बनें जहां वे कपिल और उनकी पूरी टीम को सामने से परफॉर्म करता देख पाएं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपनी छोटी फैन के लिए कपिल ने सोशल मीडिया पर किया रिप्लाई
  • कपिल के रिप्लाई ने जीता फैंस का दिल

कपिल शर्मा शो की पॉपुलैरिटी का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां शो में सभी टॉप स्टार्स अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचते हैं. कपिल के इस शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. 

Advertisement

कपिल के कई फैंस की यह दिली ख्वाहिश है कि वे उनके शो को लाइव देखें. सोशल मीडिया पर कई फैंस उनसे रिक्वेस्ट भी करते रहते हैं. हालांकि एक फैन के मेसेज ने कपिल का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ट्वीटर पर इस फैन के मेसेज के बाद कपिल खुद भी उसे रिप्लाई करने से रोक नहीं पाए. कपिल के इस रिप्लाई ने यूजर्स का दिल जीत लिया है. 

Sooryavanshi box office collection Day 17: सूर्यवंशी का जादू बरकरार, कमाई 266 करोड़ पार

ट्विटर पर मनीष नाम के यूजर ने अपने मुंबई ट्रिप से बेटी संग एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उनकी बेटी किस कदर कपिल के शो को पसंद करती है और उसे लाइव देखना चाहती है. 

मनीष लिखते हैं, मुंबई में मेरी बेटी का पहला ट्रिप है और वो कपिल शर्मा के लाइव शो का हिस्सा बनना चाहती है. हम 23 की मॉर्निंग को यहां से निकल जाएंगे. प्लीज हमें और हमारे परिवार को एक मौका दें कि हम आपके शो का हिस्सा बन पाएं. 

Advertisement

Sapna Chaudhary: सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर फिर मचाया धमाल, डांस का ये वीडियो हुआ वायरल

कपिल ने फौरन किया रिस्पॉन्स 

इस ट्वीट पर कपिल फौरन रिस्पॉन्स करते हुए लिखते हैं, भाई हम कल शूट कर रहे हैं. प्लीज अपना कॉन्टैक्ट मुझे मेसेज करें, हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी और आपके लिए पास का अरेंज कर देगी. थैंक्यू

कपिल के जवाब ने जीता फैंस का दिल 

बस कपिल के इस मेसेज के बाद से बाकी के फैंस अपने फेवरेट स्टार के तारीफों के पुल बांधने लगे. एक यूजर मनीष को बधाई देते हुए कपिल की तारीफ में लिखते हैं, बधाई मनीष ब्रो, एक ही तो दिल है और कितनी बार जीतोगे कपिल पाजी? आपके और आपके परिवार को उपरवाला सलामत रखे, माशाअल्लाह..वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं, यह पढ़ कर अच्छा लगा, धन्यवाद कपिल शर्मा आपने रिप्लाई किया. बहुत ही खुशनसीब बच्ची है. इसी तरह कई यूजर्स ने भी शो में हिस्सा लेने की इच्छा जताई. 

 

Advertisement
Advertisement