एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले साल को एक्टर सुनील ग्रोवर के साथ फ्लाइट में हुए झगड़े को लेकर विवादों में रहे थे. लेकिन इस साल की शुरुआत कपिल ने काफी पॉजिटिव मोड में की है. कपिल के नए लुक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
कपिल शर्मा ने हाल ही में ग्रेट मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट में कपिल काफी फिट नजर आ रहे हैं. कपिल के शूट की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सारेगामापा पहुंचे थे कपिल शर्मा, कॉमेडी से जमकर किया धमाल
आजतक के प्रोग्राम सास, बहू और बेटियां में बात करते हुए कपिल ने बताया कि मैगजीन के कवर पर आकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है. कपिल काफी वेट लूज भी किया है.
KAPIL SHARMA returns New show New look in 2018: https://t.co/Nlg6nvZtv9 via @YouTube
— SBB-Aajtak (@ATSBB) January 31, 2018
खबरों कि मानें कपिल जल्द ही टीवी पर फिर से कमबैक करने के लिए तैयार हैं. अभी वो किस शो के साथ वापसी करेंगे इसका खुलासा नहीं हुआ है.
अगले साल गिन्नी से शादी करेंगे कपिल शर्मा
बता दें कि कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म 'फिरंगी' 24 नवंबर 2016 को रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास रंग नहीं जमा पाई लेकिन फिल्म में कपिल की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.