scorecardresearch
 

अभी कपिल का शो नहीं छोड़ सकते सुनील, लौटना पड़ेगा शूटिंग पर

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुआ झगड़ा रोज एक नए विवाद को खढ़ा कर रहा है. खबरों के मुताबिक सुनील ने शो को छोड़ दिया है लेकिन अभी सोनी चैनल के साथ सुनील का कॉन्ट्रैक्ट  खत्म नहीं हुआ है. इस‍लिए सुनील को शूटिंग पर लौटना पड़ सकता है...

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर और कपि‍ल शर्मा
सुनील ग्रोवर और कपि‍ल शर्मा

Advertisement

टीवी का चर्चित शो 'द कपिल शर्मा शो' इस समय अपनी कॉमेडी नहीं बल्क‍ि शो के होस्ट कपिल और एक्टर सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े की वजह से खबरों में बना हुआ है. सुनील ग्रोवर शो को अलविदा तो कह चुके हैं लेकिन अभी सोनी चैनल के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं हुआ है. अब इसे देखते हुए माना जा रहा है कि सुनील को शूटिंग पर लौटना पड़ सकता है!

पिछले दिनों सुनील और कपिल के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ा कि सुनील ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कपिल के बारे में पोस्ट कर दिए. जिसके बाद कपिल के शो के कई और मेंबर्स ने भी सुनील के साथ शो को अलविदा कहने का मन बना लिया. हालांकि कपिल ने अपनी गलती मानते हुए सुनील से माफी भी मांग ली थी लेकिन खबरों कि मानें तो सुनील ने यह कहते हुए माना कर दिया कि उन्हें अगर डबल फीस भी दी जाए तो वह शो में वापसी नहीं करेंगे.

Advertisement

फ्लाइट में क्यों भड़के थे कपिल, सुनील को मारा था जूता, पढ़ें झगड़े की पूरी कहानी

सुनील एक करीबी फ्रेंड ने डबल फीस की बातों को खंडन करते हुए कहा था कि डबल फीस जैसी बातें अफवाह हैं और सुनील ने ऐसी कोई बात नहीं कही है.

कपिल के शो में सुनील की जगह लेंगे कृष्णा, क्या खत्म हो गई दुश्मनी?

सुनील ग्रोवर का सोनी चैनल के साथ 23 अप्रैल तक का कॉन्ट्रैक्ट है और खबरों की मानें तो ये एक वजह बन सकती है सुनील के शो में लौटने की.

कपिल की बदतमीजियों की भरपाई करेंगे राजू श्रीवास्तव!

Advertisement
Advertisement