'द कपिल शर्मा शो' की अगली कड़ी 2 अप्रैल को शूट होनी है लेकिन ये अब भी साफ नहीं है कि डॉ मशहूर गुलाटी (सुनील ग्रोवर), नानी (अली असगर) और चंदू चायवाला (चंदन प्रभाकर) इसमें नजर आएंगे या नहीं. सूत्रों के मुताबिक स्थिति ऐसी है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके 'द कपिल शर्मा शो' दोनों का ही भविष्य जटिल बना हुआ है.
हाल ही में एयर इंडिया की फ्लाइट से मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) से मुंबई लौटते हुए विमान में कपिल की सुनील ग्रोवर समेत अपने टीम के सदस्यों के साथ कथित बदसलूकी की रिपोर्ट आई थी. तभी से 'द कपिल शर्मा शो' के लिए गंभीर स्थिति बनी हुई हैं. कपिल के प्रोडक्शन हाउस की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर 2 अप्रैल के एपिसोड की शूटिंग से पहले लौट आएं. 'द कपिल शर्मा शो' तो आएगा लेकिन देखना ये होगा कि क्या शो में परफॉर्म करने वाले एक्टर्स में बदलाव होगा?
कपिल से लड़ाई के बाद सुनील का नया ट्वीट
बता दें कि सोनी चैनल पर 'द कपिल शर्मा शो' बीते साल 24 अप्रैल को शुरू हुआ था. लेकिन पहली वर्षगांठ से पहले इस शो के लिए ये गंभीर संकट उठ खड़ा हुआ. शो के एक और अहम किरदार नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं में अति व्यस्त में हैं. ऐसे में शो के अगले शूट में सिद्धू के हिस्सा लेने पर भी प्रश्नचिह्न लगा हुआ है. कपिल खुद भी इस वक्त अपनी प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'फिरंगी' की शूटिंग के लिए देश से बाहर हैं. वो 2 अप्रैल को ही लौटेंगे.
बताया जाता है कि सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर तीनों ही कपिल की ओर से फ्लाइट में की दूसरे यात्रियों के सामने की गई कथित बदसलूकी से खफा हैं. हालांकि कपिल सोशल मीडिया पर माफी भी मांग चुके हैं लेकिन ये तीनों एक्टर शूटिंग में दोबारा लौटने के लिए तैयार नहीं हो रहे.
कपिल के शो में नहीं आए बॉलीवुड सितारे, शूट हुआ कैंसिल
शो के दूसरे एक्टर कीकू शारदा और सुगंधा मिश्रा भी फ्लाइट में मौजूद थे. कीकू ने जहां कहा है कि कपिल माफी मांग चुके हैं वहीं सुगंधा ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.
शनिवार एक अप्रैल को शो की जो कड़ी प्रसारित की जाएगी वो पहले से शूट है. इसमें कपिल ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के अपने पुराने साथियों के साथ री-यूनियन करते नजर आएंगे. रविवार दो अप्रैल को इंडियन आइडल का फाइनल प्रसारित होना है इसलिए 'द कपिल शर्मा शो' का उस दिन प्रसारण नहीं होगा. लेकिन इससे अगले हफ्ते की कड़ियों के लिए शो के निर्माता निश्चित नहीं है कि क्या होगा.
ऐसे ही चलता रहा तो बर्बाद हो जाएगा कपिल शर्मा का शो!
बताया जा रहा है कि फिलहाल कृष्णा अभिषेक, सुदेश लाहिरी, राजू श्रीवास्तव, राजीव ठाकुर, सुनील पाल, एहसान कुरैशी के साथ बातचीत की जा रही है. जिससे कि सुनील ग्रोवर, अली असगर, चंदन प्रभाकर की कमी को पूरा किया जा सके. पिछले हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' की जो कड़ी प्रसारित हुई थी उसमें राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और एहसान कुरैशी गेस्ट के तौर पर दिखाई दिए थे. यही सिलसिला आगे कुछ हफ्तों में भी दिख सकता है.
...जब शाहरुख की पार्टी में बिन बुलाए पहुंचे कपिल शर्मा
ये हैरानी की बात है जिस कृष्णा अभिषेक को कभी कपिल शर्मा का प्रतिद्वंद्वी माना जाता था वो भी कपिल के साथ उनके शो में स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आ सकते हैं. कलर चैनल पर कपिल शर्मा का शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' बंद होने के बाद कृष्णा को लेकर 'कॉमेडी नाइट्स' शुरू किया गया था. समझा जाता है कि सोनी चैनल की ओर से सुनील ग्रोवर की भरपाई के लिए इंडस्ट्री से बेहतर से बेहतर कॉमेडियन को लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
कपिल का शो करने के बाद, सुनील के लिए ये बोले एहसान कुरैशी
फिलहाल टीम सोनी और कपिल शर्मा की प्रोडक्शन टीम की ओर से सुनील ग्रोवर से बातचीत जारी है जिससे कि उन्हें शो में वापस लाया जा सके. ऐसे में हो सकता है कि सुनील ग्रोवर अपनी कुछ शर्तों के साथ ही शो में लौटना मंजूर करें. इसी तरह दूसरे एक्टर्स को भी मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही बैक अप प्लान पर भी काम किया जा रहा है जिसमें दूसरे एक्टर्स के साथ शूट किया जा सके. स्थिति ज्यादा ही विकट हुई तो बैंक किए हुए एपिसोड को दिखाया जा सकता है. कुछ ऐसी रिपोर्ट भी आ रही हैं कि ये सब टीम की ओर से अप्रैल फूल का प्रैंक भी हो सकता है.
बहरहाल जो भी हो द कपिल शर्मा शो चलता रहेगा लेकिन दर्शकों को आने वाली कड़ियों में कंटेंट के स्तर पर काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ये स्थिति तब तक रहने के आसार है जब तक चैनल और निर्माता इस गुत्थी को सुलझा नहीं लेते.