कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का जन्मदिन इस बार कुछ खास होने वाला हैं. खबरें हैं कि वह अपना जन्मदिन महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मनाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक, इस बार कपिल के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में 2 अप्रैल को अमिताभ बच्चन आएंगे और उसी दिन कपिल का जन्मदिन भी है, तो ऐसे में कपिल के लिए तो ये जैकपॉट हो गया.
अमिताभ बच्चन की इस शो पर आने की खबर की पुष्टि शो की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोन्स ने की है. उन्होंने बताया कि हाल ही में अमिताभ को लेकर शो के प्रोमो शूट किए गए हैं. यही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि बिग बी भी शो के दिन कपिल की जन्मदिन की बात को सुनकर खुश हुए.
दर्शकों को उस दिन सेट पर एक छोटा सेलिब्रेशन भी दिखेगा, जिसमें अमिताभ अपनी आने वाली फिल्म 'भूतनाथ रिटनर्स' के डॉयलॉग के साथ बोलेंगे, 'पार्टी तो बनती है'.