बिग बॉस के फैंस के लिए पिछले साल डबल बोनस था. बिग बॉस 15 से पहले फैंस को बिग बॉस ओटीटी ने खूब एंटरटेन किया था. इस बार भी फैंस को खास ट्रीट मिलने वाली है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर एक बार फिर से बिग बॉस ओटीटी का नया सीजन लेकर आ रहे हैं और इस बार का शो पहले से भी ज्यादा धमाकेदार हो सकता है. वैसे करण के शो की तैयारी देखकर ये साफ है कि वो जल्द कंगना रनौत को टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं. कंगना कई बार खुद को बेस्ट होस्ट बता चुकी हैं. ऐसे में करण जौहर के बिग बॉस की वापसी साफ इशारा कर रही है.
करण जौहर करेंगे शो होस्ट
बॉलीवुड लाइफ में सूत्रों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी का नया सीजन आ रहा है और पिछली बार की तरह इस बार भी करण जौहर शो के होस्ट होंगे. करण जौहर पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी वीकेंड पर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे.
टीवी की 'नागिन' Tejasswi Prakash ने खरीदी इतनी महंगी लग्जरी कार, कीमत सुन चौंक जाएंगे
कब शुरू होगा बिग बॉस ओटीटी 2?
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मेकर्स इस साल शो के दूसरे सीजन के लिए पहले से भी ज्यादा पॉपुलर और एंटरटेनिंग स्टार्स को अप्रोच कर रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 इस साल के मिड में शुरू हो सकता है. बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद बिग बॉस 16 टीवी पर शुरू किया जाएगा.
बिग बॉस ओटीटी की बात करें तो शो ने कई वजहों से खूब चर्चा बटोरी थी. लेकिन शो उतना बड़ा हिट साबित नहीं हो पाया था, जितनी उम्मीद जताई गई थी. हालांकि, शो के कंटेस्टेंट्स ने अपने रोमांस और लड़ाई झगड़ों से एंटरटेनमेंट का लेवल हाई रखा था.
दिव्या थीं बिग बॉस ओटीटी की विनर
शमिता शेट्टी और राकेश बापट को बिग बॉस ओटीटी के घर में ही एक दूसरे से प्यार हुआ था. प्रतीक शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक थे. बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल बनी थीं. अब देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में कौन से सेलेब्स दिखाई देंगे और कौन शो के सीजन 2 के विनर का खिताब अपने नाम करेगा.